2024-01-29 15:56:02
देश ७५ शाला बाद आज़ादी का अनमोल महोत्सव मना रहा है । देश के यशस्वी प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र भाई ने देश में कई ऐसे कार्यों किये है जिनका डंका विश्व में बजा है । हार्दिक हुंडिया ने कहा कि स्टार रिपोर्ट द्वारा ख़ास विशेषांक मोदी राज में हार्दिक का विमोचन आज राम लल्ला की प्रतिष्ठा के दिन किया गया । श्री नरेंद्र भाई मोदी के वो ७५ कार्यों को हमने व्यंग चित्र ( कार्टून ) द्वारा देश की जनता के सामने मेगेज़ीन द्वारा लाये है । विद्या की देवी माँ सरस्वतीजी को आज मोदी राज में हार्दिक समर्पित की । दूसरी प्रति जोगेश्वरी नेशनल हाई वे पर भगवान राम के मंदिर जा कर भगवान राम के चरणों में विमोचन किया । भगवान राम की औलोकिक मूर्ति को रोज गुलाब चढ़ा के भगवान को तिरंगा खेस भी पहनाया । हार्दिक हुंडिया ने कहा मेरे लिये ये अनमोल पल था ।
मोदी राज में हार्दिक की तीसरी प्रति देश के यशस्वी प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी को ।
हार्दिक हुंडिया ने कहा कि ७५ व्यंग चित्र जो व्यंग चित्रकार राज पाटिल ने तैयार किये है । विश्व को सकारात्मक संदेश देने वाले ये अनमोल व्यंग चित्र एक से बढ़कर एक है ।
भारत सरकार के मंत्री अनुराग ठाकुर , कपिल पाटिल , महाराष्ट्र भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावन कुले , स्मिता सालस्कर , तारक मेहता का उल्टा चश्मा के निर्माता आसित मोदी , हीरा बाज़ार के मेन ओफ़ था
मिलेनियम भरत शाह , फ़िल्म और भवन निर्माता आनंद पंडित , युवा उद्योग पति मौलिक शाह , आशीष कोठारी , वरिष्ठ सरकारी अधिकार समीर वानखेड़े , वरिष्ठ धाराशास्त्री पंकज बाफ़ना , फ़िल्म अभिनेता मुकेश ऋषि , वरिष्ठ पत्रकार प्रेम शुक्ला , बाला कृष्णन , ब्राइट वाले योगेश लखानी , समाज सेवी राकेश कोठारी