2023-10-12 12:29:15
(यूपी/मुजफ्फरनगर/बुढाना/नसीम कुरैशी)
बुढाना। कस्बे और क्षेत्र में इस समय बालीवुड फिल्म अधूरे ख्वाब की शूटिंग जोरों शोरों से चल रही है। जिसके मुख्य नायक अली मर्चेंट और मुख्य नायिका सोनिया शर्मा हैं। फिल्म के राइटर और प्रोड्यूसर मशहूर फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के मंझले भाई फ़ैजुद्दीन सिद्दीकी ही हैं। भगवान गणेश जी की भक्त सोनिया शर्मा एक्ट्रेस और मॉडल से पहले जी न्यूज की एंकर भी रह चुकी हैं। उनके टीवी सीरियल और फिल्म वीर शिवाजी, कभी कभी इत्तेफाक से, कहानी चंद्रकांता की, तेनालीराम, ओह माई गॉड, पगले आजम, जाने अंजाने में, जिंदगी मुंबई, आपर्टूनिस्ट के अलावा बालीवुड फिल्म अधूरे ख्वाब है
जिसकी शूटिंग जारी है। इस समय वे बुढाना में हैं। उन्होंने क्राइम पेट्रोल दस्तक एपिसोड से स्क्रीन पर डेब्यू किया। उनका जन्म 30 अक्टूबर 1991 को उत्तराखंड हरिद्वार में हुआ था। वे मूल रुप से मेरठ के ईश्वरपुरी की हैं। सोनिया ने मारवाह स्टूडियो में एंकर के रूप में कार्य किया। उन्होंने निर्देशन में भी प्रमुखता हासिल की हुई है। सोनिया शर्मा ने सीआईडी में कैमियो किया। उन्हें पहली सफल भूमिका 2011 में कहानी चंद्रकांता की से मिली। जिसमें उन्होंने भूमि की भूमिका की। सोनिया ने कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले ऐतिहासिक ड्रामे वीर शिवाजी में शिवाजी की पहली पत्नी साई बाई भोसले की भूमिका की। सोनिया तेनाली रामा में राजा कृष्णदेव राय की पहली पत्नी महारानी चिन्ना के रूप में दिखी। टेलीविजन के अलावा सोनिया शर्मा ने 2020 में विकास पी कवथेकर और एपीएस रघुवंशी द्वारा निर्देशित कॉमेडी फिल्म पगली आजम से बॉलीवुड में डेब्यू किया। सोनिया शर्मा ने स्टार न्यूज़ के लिए राजनीतिक डेस्क पर काम किया है और ज़ी न्यूज़ के साथ एक क्राइम रिपोर्टर के रूप में भी जुड़ी हैं।
सन 2019 में उन्हें आधी आबादी पत्रिका के संपादक के रूप में पदोन्नत किया गया। उन्होंने शॉपर्स स्टॉप, मोंटे कार्लो, विल्स लाइफ स्टाइल और कई अन्य ब्रांडों के लिए प्रिंट-शूट में अभिनय किया है। सोनिया ने हीरोज़ एयरड द स्टोरी ऑफ़ नीरजा भनोट और सुपर कॉप्स वर्सेज़ सुपर विलेन्स में विशेष भूमिकाएं निभाई हैं। उन्हें ट्रेवल करना, फिल्में देखना व शापिंग करना बहुत ही पसंद है। उनकी बडी बहन सिमरन व छोटी बहनें पिंकी व लवली हैं जो मेरठ में रह रही हैं। उनके पिता हरीश चंद्र वैध व मम्मी का नाम प्रमिला देवी है।