2025-07-17 13:40:18
चंदौसी/सम्भल :- बुधवार को एडवोकेट शुभम प्रताप सक्सेना द्वारा चंदौसी बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव 2025- 26 में शहर सचिव पद हेतु अपना नामांकन प्रस्तुत किया। एडवोकेट शुभम प्रताप सक्सेना ने अपने सभी साथी अधिवक्ताओं के सहयोग की अपील की। नामांकन के मौके पर उनके साथ कोर्ट कमिश्नर रमेश राघव एडवोकेट, मजिस्ट्रेट सदस्य नवनीत सिंह एडवोकेट, संजय शर्मा, राकेश सिंह, कुणाल सक्सैना, दीपक यादव, महेश यादव आदि उपस्थित रहे।