2025-02-23 17:16:30
(अर्चना राजपूत) यूपी, मुजफ्फरनगर, बुढ़ाना। एक्ट्रेस खुशी सुमन अब शायद किसी भी परिचय की मोहताज नहीं रही। जल्दी ही वह एक अफ्रीका डाक्यूमेंट्री में दिखाई देंगी। इसके लिए आज नई दिल्ली में आए साऊथ अफ्रीका के केपटाउन के एक अफ्रीकन मूवी डायरेक्टर निकोलस ने खुशी सुमन को कास्ट कर लिया है। जल्दी ही इसकी शूटिंग नई दिल्ली के कुछ हिस्सों में भी की जाएगी। सबसे बड़ी खुशी की बात यह भी है कि एक्ट्रेस खुशी सुमन स्टार मोडलिंग एक्टिंग एजेंसी से जुड़ी हुई हैं। खुशी सुमन के अपकमिंग प्रोजेक्ट में वेब सीरीज़ के साथ साथ म्यूजिक एल्बम भी हैं। इनके लिए भी खुशी सुमन को साइन कर लिया गया है। खुशी सुमन का सपना है कि वे बालीवुड की बड़ी अभिनेत्री के तौर पर विश्व भर में जानी पहचानी जाएं। खुशी सुमन जल्दी ही एक टीवी सीरियल में भी दिखाई देने वाली हैं। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में जन्मी खुशी सुमन फिलहाल देहली आई हुई हैं। जो ब्रांडिड शूट के लिए आई हुई हैं। खुशी सुमन ने अभी हाल ही में एक मशहूर चैनल के लिए पोडकास्ट और ब्रांड प्रमोशन शूट किए हैं। इसके अलावा और भी काफी आफर आ रहे हैं। खुशी सुमन से हुई बातचीत के आधार पर वह फिल्मों में अंग प्रदर्शन को बिल्कुल भी बुरा नहीं मानती हैं क्योंकि इस तरह के सीन्स आज के इस दौर मे पब्लिक की मांग है। अब खबर ये है कि जल्दी ही खुशी सुमन उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में आयोजित एक कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगी ऐसी कुछ खबर सुनने को मिली है।