2025-03-23 16:56:01
अमेठी। दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा शनिवार को केंद्रीय कांग्रेस कार्यालय गौरीगंज में जनता दर्शन,व राजीव गाँधी सभागार में बार एसोसिएशन अमेठी, गौरीगंज,मुसाफिर खाना,तिलोई, सलोन सहित जिला बार एसोसीएशन सुल्तानपुर के सम्मानित अध्यक्ष गणों के साथ महत्वपूर्ण बैठक हुई सांसद ने सभी बार पदाधिकारी को संबोधित करते हुए कहा कि आपके बार भवन के लिए जो आश्वासन दिया था बीते लोकसभा चुनाव के बाद सांसद के निर्देश पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने सभी सम्मानित बार पदाधिकारियों से मिलकर उनके अधिवक्ता संघ भवन के अवश्यक सामानो को उपलब्ध कराने के लिए की लिए,1रिवाल्वइंग कुर्सी, 50कुर्सी,1एसी,1अलमारी,1कूलर,2 बडी मेज माननीय सांसद द्वारा दिया जायेगा। बैठक में एड.रंजीत सिंह,जनार्दन शुक्ला,शिव मूर्ति तिवारी,ओम प्रकाश सिंह,कृष्ण कुमार सिंह,लालता प्रसाद यादव,छोटे लाल तिवारी, कुद्दूस, रजकरन तिवारी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल रायबरेली जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट पंकज तिवारी,शहर अध्यक्ष एडवोकेट धीरज श्रीवास्तव भी मौजूद रहे। कोटेदार संगठन की बैठक हुई कोटेदार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश तिवारी ने बैठक मे सांसद किशोरी लाल शर्मा से सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश के कोटेदारों के लिए मांग रखी। वन नेशन वन कार्ड धारक तो वन नेशन वन कमीशन की मांग की । तिवारी ने संबोधन में बताया कि दिल्ली में ₹200 प्रति कुंतल कमिशन जबकि गुजरात में प्रति दुकानदार ₹20000 मिनिमम दिया जाता है अन्य प्रदेशों में भी उत्तर प्रदेश से अधिक कमीशन दुकानदारों को मिलता है जनहित के मुद्दों पर कोटेदार संघ ने कहा कि वितरण के दौरान सर्वर की समस्या(नेटवर्किंग )ठीक ना होने से उपभोक्ता (कार्ड धारको) को काफी परेशानी होती है बहुत सांसद शर्मा ने कोटेदार संघ को आश्वासन देते हुए कहा कि यह योजनाएं कांग्रेस सरकार की है। उन्होंने सदन में उक्त मुद्दे को रखने की बात कही।