भाजपा आज भारतीय जनता पार्टी की ओर से बाबा साहब की जयंती को बड़े धूम धाम से भारत बर्ष के हर बूथ पर मनाया गया।

हरदुआगज के मोहल्ला गुड़ियाई बूथ न 311 ओर मोहल्ला जहांगीराबाद बूथ न 304 पर मुख्य अतिथि संदीप सिंह जादौन की उपस्थिति में
News

2025-04-14 19:42:03

अलीगढ हरदुआगज के मोहल्ला गुड़ियाई बूथ न 311 ओर मोहल्ला जहांगीराबाद बूथ न 304 पर मुख्य अतिथि संदीप सिंह जादौन की उपस्थिति में भीमराव अम्बेडकर साहब की तस्वीर पर फूल माला पहनाकर जयंती को धूम धाम से मनाया संदीप सिंह जादौन ने बाबा साहब के बारे में कार्यकर्ताओं को बताया कि आज 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती मनाई जा रही है। उन्हें भारतीय संविधान का जनक भी कहा जाता है।आज ही के दिन बाबा साहेब का जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्य प्रदेश के महू में एक दलित परिवार में हुआ था। बाबा साहब ने जो कार्य शोषित वंचितों महिलाओं के अधिकार के लिए किये गए इसी कारण उनकी याद में हर साल 14 अप्रैल को देशभर में अम्बेडकर जयंती बड़े सम्मान और उत्साह के साथ मनाई जाती है. इस दिन को डॉ भीमराव अंबेडकर के जन्मदिन के तौर पर पूरे देश मे याद किया जाता है । उपस्थित शुभम वर्मा बूथ अध्यक्ष गजराज सिंह बूथ अध्यक्ष ,चंद्र पाल सिंह नरेश कुमार कालीचरण अजय कुमार राहुल वरुण भगवान दास मुकेश कुमार राहुल सिंह सर्वेश हिमांशु आदि कार्यकर्ता उपस्थित रह बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की 134 वी जयंती पर नयावास नरेंद्र गढ़ी में नवयुवक सेवा समिति के पदाधिकारियों ने संदीप सिंह जादौन का पटका पहना कर स्वागत किया। उपस्थित कुलदीप रूपसिंह मन्नू त्यागी कोमेश राज राहुल सिंह गोलू ठाकुर विकास कन्हैया अंकित सुशांत पुष्पेंद्र अभिनाश भानु प्रताप सिंह मनीष सोविया मयंक संजीव मोनू जाटव कुमारपाल सिंह

Readers Comments

Post Your Comment here.
Characters allowed :
Follow Us


Monday - Saturday: 10:00 - 17:00    |    
info@anupamsandesh.com
Copyright© Anupam Sandesh
Powered by DiGital Companion