2025-07-17 13:43:16
चंदौसी/सम्भल:- चंदौसी में बदायूं रोड स्थित ओमी लाला फार्म हाउस ने स्थित शिव मंदिर की स्थापना दिवस के उपलक्ष में ओएलएफ बैंक्वेट हाल में भाजपा नेता और समाजसेवी कपिल गुप्ता ने भंडारा कराया। भंडारे में प्रसाद पाने के लिए शहर के बड़े बड़े संगठन के साथ साथ भाजपा के कई नेता मौजूद रहे। इसी क्रम में नगर में जनहित में कार्य कर रही वैश्य एकता मंच के पदाधिकारी और सदस्य भी मौजूद रहे। जिसमें ओमप्रकाश गुप्ता ओमी लाला, कपिल गुप्ता OLF, सजल गुप्ता, अंकुर अग्रवाल, डॉ टीएस पाल, गिरीश रतन, सभासद तरुण नीरज, पंकज श्री, सुधीर मल्होत्रा, हरेन्द्र कोहली, मनोज दिवाकर, शुभम अग्रवाल, अर्चित अग्रवाल, दीपमाला गुप्ता, प्रतिभा चौधरी,रीना चौधरी, पूजा किशोर, महिमा वार्ष्णेय, मोनिका वार्ष्णेय, भुवनेश वार्ष्णेय, डॉ दुर्गा टंडन, सभासद अमन कोली, कौशल किशोर, संदीप वर्मा, आकाश शर्मा, पूनम अरोरा, अभिषेक गुप्ता, वीनेश वार्ष्णेय, चरन सिंह, दिलीप गोयल, अमित सक्सेना, प्रतीक किट्टू, रवि शर्मा पुष्पेंद्र राघव, दिनेश प्रेमी, अरविंद गुप्ता, मनोज वार्ष्णेय, तुषार, दीपेश, आकाश आदि मौजूद रहे।