2025-04-06 21:33:52
अलीगढ़/छर्रा /तहसील अतरौली के विकास खण्ड गंगीरी को अवारा पाशुओ ने अपना अड्डा बना लिया है जिसमे कुछ साँड़ और गाय तो हर समय ब्लाॅक परिसर मे जमे ही रहते है जब कि उत्तर प्रदेश सरकार ने मालिक विहीन गाय साँड़ के लिए गौ शाला का निर्माण भी करा दिया गया है इन अबारा जानवरो की बजह से न जाने कितने बे गुनाहों की जान चली गई और कितने अपंग हो गये और अनेकों दवा खा कर दर्द सहन कर रहे है ब्लाॅक कार्यालय ग्राम पंचायत छर्रा रफात पुर मे बना हुआ है छर्रा रफा त पुर मे गौ शाला का संचालित है ब्लाॅक के पीछे गौ शाला है और गौ शाला का रिमोर्ट भी विकास खण्ड ही है फिर भी जिम्बेदार अधिकारी मुह मोड़ कर देखते चले जाते है यह अवारा पशु किसी पर भी मारने को दौड़ लगा देते है गनीमत है कि कोई हादसा नही ही रहा है जब कि ब्लाॅक मे प्रति दिन एक सौ से अधिक लोग अपने निजी कार्यो से ब्लाॅक मे आते है जिसमे महिला और बच्चे भी आये दिन आते है