2023-11-17 14:53:46
दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे विश्व व्यापार मेले में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण के स्टाल पर पहुंचकर जायजा लिया। हालांकि वह नोएडा प्राधिकरण के स्टॉल पर नहीं पहुंचे। यूपी पवेलियन में तीनों प्राधिकरणों द्वारा अपनी परियोजनाओं को प्रदर्शित किया गया है। मुख्यमंत्री ने प्राधिकरण द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए दिशा-निर्देश दिए हैं।यमुना प्राधिकरण के स्टाल पर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, फिल्म सिटी प्रोजेक्ट, मेडिकल डिवाइसेस पार्क, लॉजिस्टिक पार्क, अपैरल पार्क, टॉय पार्क सहित विभिन्न योजनाओं की प्रगति को दर्शाया गया है। प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि सरकार की एफडीआई योजना के अंतर्गत पहला आवंटन यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण द्वारा डाटा सेंटर पार्क योजना के अंतर्गत किया गया है। प्राधिकरण द्वारा सिफी इंफिनिट स्पेसेस लिमिटेड को डाटा सेंटर के निर्माण हेतु भूखंड का आवंटन किया गया है।
डाटा सेंटर पार्क में दो आवंटन कर दिए गए हैं और जल्द भूखंडों के आवंटन की नई योजना जारी की जाएगी।वहीं, ग्रेटर नोएडा के स्टॉल पर गंगाजल, वन मैप ग्रेटर नोएडा, मोबाइल एंड इलेक्ट्रॉनिक हब, डाटा सेंटर, स्मार्ट एलईडी लाइट, आईआईटीजीएनएल की इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप, मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब, मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक हब आदि परियोजनाओं के बारे में जानकारी प्रदर्शित की गई है। सीईओ रवि कुमार एनजी और ओएसडी नवीन कुमार सिंह व ओएसडी विशुराजा ने मुख्यमंत्री को इन परियोजनाओं के बारे में जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने ग्रेटर नोएडा में लैंड बैंक तैयार करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव ने क्यूआर कोड के जरिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से जुड़ी जानकारी निवेशकों तक पहुंचाने की सराहना की। मुख्यमंत्री के साथ उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन विभाग के मंत्री राकेश सचान, प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद, जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा, उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय के आयुक्त एवं निदेशक राजेश कुमार आदि ने भी स्टाल का जायजा लिया।नोएडा प्राधिकरण की ओर से भी अपने स्टॉल पर जमीन आवंटन के बाबत जानकारी उपलब्ध कराई गई थी। इसमें एक ब्रोशर भी रखा गया था। प्राधिकरण की ओर से एक क्यूआर कोर्ड दिया गया था। इसे स्कैन करने पर नोएडा के स्कीम की पूरी जानकारी उपलब्ध हो रही थी। इसक अलावा नोएडा प्राधिकरण ने अपनी उपलब्धियों का पूरा व्यौरा दिया था। इसमें भविष्य की योजनाओं की जानकारी भी दी थी। इस मौके पर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।