2025-04-14 20:55:36
अंबाला, वायरल सच (ब्यूरो) : हरियाणा राज्य चेयरमैन दीपक वोहरा ने चुनाव जीतने के बाद सबसे पहले अपने शहर श्री वैष्णो देवी माता मंदिर, बरमौती हिमाचल में स्थित ब्रह्मा देव का भव्य मंदिर,शक्तिपीठ माता नैना देवी और नगल डैम में स्थित मां जालफ़ा माता मंदिर के दर्शन कर आशीर्वाद लिया और हरियाणा अंबाला वासियो के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और प्रदेश के चेयरमैन दीपक वोहरा ने बताया कि ऊना बरमौती में भगवान ब्रह्मा जी ने इस जगह पर चिरकाल तप करने के उपरांत जो तेज पुंज निकला जिससे कारण वहा ज्वाला नारी के रूप में प्रकट हो गई । वही दूसरी ओर 52 शक्तिपीठों में से नैना देवी जहां माता पार्वती के नैन गिरे थे और नगल डैम में स्थित पहाड़ी पर्वतों में जहा मांता पार्वती की जुल्फे गिरी थी वहा माता जलाफ़ा देवी मंदिर बन गया । इस प्रकार माता पार्वती का इतिहास पता चला जिसके कारण विश्व में कुल 52 शक्तिपीठ स्थापित हुए जोकि माता पार्वती के अंग थे । नेपाली समुदाय सेवा सुरक्षा सहयोग समिति (रजि .) नेपाली संस्था एवं पंचमुखी श्री पशुपतिनाथ मंदिर एव धर्मशाला के चेयरमैन दीपक वोहरा ने इलैक्शन में पूर्ण बहुमतो से विजयी होकर मंदिर के भव्य शक्तिपीठों में परिवार सहित दर्शन कर टेका माथा ।