2025-03-17 20:26:54
अनुपम सन्देश.... मुरादाबाद। कुंदरकी ब्लॉक के कूरी बरैठा के मौजुदा ग्राम ने एक साक्षात्कार में कहा कि कूरी गांव का संपूर्ण रूप से विकास कराया जा रहा है गांव में जो सड़के खराब थी उनको नए तरीके से डलवाया गया है और गरीबो को आवास योजना का लाभ दिलवाया गया वहीं जो महिला विधवा है उनको विधवा पेंशन का लाभ दिलाया जा रहा हैं और मनरेगा के तहत भी गांव में विकास कार्य कराया है वही गांव में टूटी पड़ी नालियों की मरम्मत करने से लेकर नई नालियों का निर्माण कराया गया इसी तरह गांव में जो कार्य शेष रह गए हैं उनको भी जल्द पूरा कराया जाएगा वहीं प्रधान प्रतिनिधि अब्दुल कादिर ने कहा गांव में जितने भी खराब रास्ते थे उनको नए सिरे से डलवा दिया गया है और जितने भी रास्ते गांव के रह गए हैं उनको जल्द ही डलवाने की कोशिश की जा रही है गांव का विकास करने में हम कोई कसर नहीं छोड़ने वाले गांव को कुंदरकी ब्लॉक का नंबर एक गांव बनाना मेरा लक्ष्य है