लोकसभा में बोले रक्षा मंत्री ऑपरेशन सिंदूर में 100 से अधिक आतंकियों का सफाया, सिंदूर बना शौर्य की पहचान

Defence Minister said in Lok Sabha- More than 100 terrorists were eliminated in Operation Sindoor, Sindoor became a symbol of bravery
News

2025-07-28 19:55:00

लोकसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज सोमवार को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर भारतीय सेना की वीरता और निर्णायक कार्रवाई की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 6-7 मई 2025 की रात भारतीय सेना ने एक ऐतिहासिक ऑपरेशन को अंजाम दिया, जिसमें 100 से अधिक आतंकवादी और उनके हैंडलर मारे गए। रक्षा मंत्री ने कहा कि यह संख्या वास्तविक रूप से और भी अधिक हो सकती है। राजनाथ सिंह ने कहा कि 5 मई को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में हमलावरों ने लोगों की पहचान उनके धर्म के आधार पर की और उन्हें अमानवीय ढंग से निशाना बनाया। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ बैठक की और आतंकियों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की पूरी छूट दी। सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए आतंकियों के 9 ठिकानों को तबाह कर दिया। रक्षा मंत्री ने भावुक अंदाज में कहा, “सेना ने देश की माताओं और बहनों के सिंदूर का बदला लिया है। अब यह सिंदूर केवल एक प्रतीक नहीं, बल्कि हमारे शौर्य की गाथा बन चुका है।” उन्होंने लोकसभा में ‘रामायण’ की चौपाई “जिन मोहि मारा, तिन मोहि मारे” का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत ने केवल जवाबी कार्रवाई की, जबकि पाकिस्तान ने हमारे सैन्य ठिकानों को निशाना बनाकर हमला किया था। राजनाथ सिंह ने स्पष्ट किया कि पाकिस्तान की ओर से 7 से 10 मई 2025 के बीच भारत पर मिसाइल और लंबी दूरी के हथियारों से हमला किया गया। उनके निशाने पर हमारे सैन्य अड्डे थे, लेकिन भारत की उन्नत रक्षा प्रणाली और इलेक्ट्रॉनिक तकनीकों ने सभी हमलों को विफल कर दिया। पाकिस्तान एक भी लक्ष्य को नहीं भेद पाया। उन्होंने कहा कि भारत की जवाबी कार्रवाई पूरी तरह संतुलित, आत्मरक्षा के तहत और निर्णायक थी। भारतीय सैनिकों ने पूरे साहस और समर्पण से मिशन को अंजाम दिया और देश की सुरक्षा सुनिश्चित की। उन्होंने संसद को आश्वस्त किया कि भारत अपनी संप्रभुता, सुरक्षा और सम्मान से कभी समझौता नहीं करेगा

Readers Comments

Post Your Comment here.
Characters allowed :
Follow Us


Monday - Saturday: 10:00 - 17:00    |    
info@anupamsandesh.com
Copyright© Anupam Sandesh
Powered by DiGital Companion