2025-07-17 13:47:58
अमेठी :- जिला पंचायत अध्यक्ष उद्योगपति राजेश मसाला आज एक पीड़ित के लिए सहारा बने। इलाज कराने की ज़िम्मेदारी लेने के साथ ही दो माह के राशन की किट भी उपलब्ध करायी।
जानकारी के मुताबिक राजनाथ कश्यप पुत्र स्वः रामलाल कश्यप निवासी पश्चिम लोनिया पुर टिकरी अमेठी के आंख की रोशनी चली गयी। जिन्होंने आज राजेश मसाला से मुलाकात की और अपना दर्द बताया और कहा कि आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण इलाज नहीं करा पा रहा हूं। जिसपर राजेश ने राजनाथ के पूरे इलाज का खर्च खुद बहन करने की बात कही साथ ही परिवार को जीवन यापन में कोई समस्या न हो दो माह के राशन की किट भी उपलब्ध कराई।
इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश मसाला ने कहा कि समय बलवान होता है समय के चक्र से कोई अछूता नहीं है राजनाथ कश्यप की दोनों आंखों की रोशनी जाने से घर परिवार के सामने जीवन यापन का संकट खड़ा हो गया है।
आज इन्होंने मुझसे मुलाकात की मैंने तय किया है की इनका पूरा इलाज कराऊंगा जो भी उस पर खर्च आएगा उसे खुद बहन करूंगा। साथ ही परिवार को जीवन यापन में कोई समस्या न हो 2 महीने के राशन की किट भी उपलब्ध करायी गयी है। आगे भी जो आवश्यकता होगी उसे उपलब्ध कराऊंगा। राजेश ने कहा कि नारायण सेवा के भाव से काम करता हूं आज उनके पास जो कुछ भी है समाज के आशीर्वाद का परिणाम है मेरे माता-पिता ने मुझे यही संस्कार दिया है कि पहले सामने वाले की चिंता करो फिर अपने लिए सोचो।