पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह जी ने भिंड जिले की पुलिसिंग पर लगाए कई प्रश्नचिन्ह?

समूचे मध्य प्रदेश में किन-किन जिलों में अच्छी पुलिसिंग हो रही है एक सर्वे टीम के सर्वें में मध्य प्रदेश में भिंड जिला नंबर दो पर आया है
News

2025-05-05 19:05:24

समूचे मध्य प्रदेश में किन-किन जिलों में अच्छी पुलिसिंग हो रही है एक सर्वे टीम के सर्वें में मध्य प्रदेश में भिंड जिला नंबर दो पर आया है इस प्रकार की खबर पढ़कर एक हास्यस्पद स्थिति बनी है, किस तरह का भिंड का सर्वे टीम ने सर्वे किया है मैं डीजीपी श्री कैलाश मकवाना जी से जानना चाहता हूं मेरे पास कई तरह के उदाहरण है जो भिंड जिले की पुलिस टीम पर पुलिसिंग को लेकर प्रश्नचिन्ह लगते हैं? डेढ़ वर्ष से भिंड जिले में कोई रेत का ठेका नहीं है पूरी तरह से रेत माफिया और पुलिस मिलकर सैकड़ो ट्रैक्टर और डंपरों से उत्तर प्रदेश में रेत भेज रहे हैं असामाजिक तत्वों और भू माफियाओं को पुलिस की खुली छूट दी गई है, पुलिस वाले ट्रैकों से खुलेआम वसूली कर रहे हैं ऐसे तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए है, भिंड जिले में सबसे ज्यादा हत्याएं हुई है दुर्घटनाओं में भी सबसे ज्यादा मौते हुई है,जिले भर में अराजकता का माहौल है किस तरह का सर्वे टीम ने सर्वे किया है जो भिंड जिले की पुलिस सर्वे में दो नंबर पर आ गई अजनार के अरुण सिंह के लड़के का 80 लाख रुपए के लेनदेन का मामला पुलिस पर प्रश्नचिन्ह लगता है बैंक के माध्यम से पूरा पैसा वापस किया गया पर भारतीय जनता पार्टी के संरक्षित गुंडों द्वारा दबाब बनाकर लगातार फिर से ₹50000 प्रतिदिन के ब्याज की वसूली की मांग जारी है पीड़ित द्वारा पुलिस थाने में जब आवेदन दिया गया तब कोई कार्रवाई नहीं हुई और थाने में युवराज सिंह उनके पिता और भाइयों को भाजपा के गुंडो द्वारा पिटवाया गया, क्या यही उत्कृष्ट पुलिसिंग है पंचायत सचिव ने डेढ़ वर्ष पहले अनुसूचित जाति के लोगों पर हमला किया कई धाराओं में अपराध पंजीबद है पंचायत सचिव शासकीय सेवा में है और अपनी नौकरी कर रहा है लगातार वेतन ले रहा है जब इस विषय पर विधानसभा में सवाल पूछा गया तो पुलिस नें सचिव को फरार घोषित कर दिया 5 फरवरी 2024 को भिंड एसपी ने 5000 रु. का इनाम घोषित किया 307 का अपराधी खुलेआम घूम रहा है सरकार से वेतन ले रहा है यह भिंड जिले की पुलिसिंग है क्या इसी तरह की पुलिसिंग को उत्कृष्ट माना गया है लहार एसडीओपी की कार्यशाली निराशाजनक है अपराधों पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हुए है अपराधियों को पकड़ने में कोई रुचि नहीं है पुलिस अधीक्षक अपने दफ्तर बुलाकर पत्रकारों को पिटवाने का काम करते हैं क्या यही है भिंड जिले की उत्कृष्ट पुलिस डॉ गोविंद सिंह जी ने किसी सेवानिवृत्ति जज से भिंड जिले की पुलिसिंग की जांच की मांग मुख्यमंत्री जी से की अगर पुलिस का रवैया सुधारा नहीं तो आंदोलन का रास्ता अख्तियार करेंगे

Readers Comments

Post Your Comment here.
Characters allowed :
Follow Us


Monday - Saturday: 10:00 - 17:00    |    
info@anupamsandesh.com
Copyright© Anupam Sandesh
Powered by DiGital Companion