2025-03-23 20:50:26
अलीगढ /जलाली मैं समाजवादी विचारक और स्वतंत्रता सेनानी राम मनोहर लोहिया जी की 56 वीं पुण्यतिथि मनाई गई, इस मौके पर समाजवादी पार्टी बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी के जिलाध्यक्ष अजीत आनन्द प्रताप राजा भैया ने कहा देश पर बलिदान होने वाले इन अमृतसर सपूत ऑन को हर वर्ष याद किया जाएगा शहीदों की उसे अमर कथा को कोई लकीर छोटी नहीं कर सकता है और दिन पर दिन बढ़ती जाएगी उन वीरों की बदौलत आज हमने आजादी पाई है यह बड़ा या नहीं जा सकता है भगत सिंह जी की तस्वीर पर पुष्पअर्पित कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला और कहा, वे मुझे मार सकते हैं, लेकिन मेरे विचारों को नही मार सकते। राम मनोहर लोहिया जी कहते थे, जब सड़कें सूनी हो जाती है, तब संसद आवारा हो जाती है, इस अवसर पर मुबारिक चौधरी, पवन कुमार, सोनू भाई,राहुल, कु, आरती, राकेश कुमार, उमेश कुमार, शीलू छपरा, सत्यपाल, आदि लोग मौजूद रहे