2025-08-17 23:01:07
गढ़मुक्तेश्वर/गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी पंकज लोधी के नेतृत्व में विभिन्न हिंदू सामाजिक संगठनों के द्वारा प्रथम स्वतंत्रता सेनानी वीरांगना अवंतिका भाई लोधी के 194 वें जन्मदिवस को धूमधाम से मनाया गया। आपको बता दें कि गढ़मुक्तेश्वर तहसील रोड पर प्रत्येक वर्ष की भांति समाजसेवी पंकज लोधी के नेतृत्व में हिंदू सामाजिक संगठन जाट महासभा,ब्राह्मण महासभा,एरिया सेवा समिति,सैनी महासभा, राष्ट्रीय लोधी महासभा, जाटव संघ,समर्थ शिक्षा सेवा समिति, विश्व हिंदू राष्ट्र सेना, विश्व हिंदू महासंघ, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल,गौ रक्षा दल, व्यापार मंडल आदि अनेक संगठनों ने प्रथम स्वतंत्रता सेनानी अवंतिका बाई लोधी के 194 वें जन्म दिवस को तहसील रोड स्थित श्री कृष्ण श्याम सुंदर शनि धाम मंदिर परिसर में नक्का कुआं मंदिर के मुख्य महंत महाराजा बराहा गिरी महाराज की गरिमाई संरक्षक्ता में मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गढ़मुक्तेश्वर के थानाध्यक्ष नीरज कुमार रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्राह्मण महासभा के वरिष्ठ पदाधिकारी डॉक्टर हर्षवर्धन शर्मा ने की और संचालन सैनी सभा के अध्यक्ष मास्टर मदन लाल सैनी ने किया। वराहगिरि महाराज और मुख्य अतिथि गढ़मुक्तेश्वर थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने सामूहिक रूप से भगवान शनि देव,राधा कृष्ण, वीरांगना अवंतिका बाई लोधी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित किया। और श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व भी मनाया। वही इस कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय युवा लोधी महासभा के जिलाध्यक्ष उमेश लोधी ने वीरांगना अवंतिका बाई लोधी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वह स्वतंत्रता संग्राम की प्रथम शहीद वीरांगना थीं। जाट महासभा के अध्यक्ष योगेंद्र चौधरी ने बताया कि वीरांगना अवंतिका बाई लोधी ने मात्र 27 वर्ष की आयु में देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी थी। आयोजित कार्यक्रम के इस अवसर पर राष्ट्रीय लोधी महासभा के संजय लोधी, योगेंद्र लोधी, उमेश लोधी, कुमारपाल लोधी, राहुल लोधी, तेजपाल मास्टर संजीव कुमार, अहेरिया सेवा समिति के टीकाराम अहेरिया, सुंदर अहेरिया, राजू बहेरिया, विश्व हिंदू परिषद के सनोज पवार, बबलू सहगल, सिंह अमित कटारिया, बाबू, व्यापार मंडल के लोकेश गर्ग, गोकुल सिंघल, मोहित कंसल, जात महासभा के शिवाजी चौधरी, पुष्पेंद्र, जय सिंह राणा, संजय तितोरिया, शेरू लोधी आदि उपस्थित रहे।