साइबर फ्रॉड के प्रति आईसीआईसीआई बैंक ने ग्राहकों को किया सतर्क

साइबर धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों को देखते हुए आईसीआईसीआई बैंक ने अपने ग्राहकों को सतर्क रहने की सलाह दी है
News

2025-04-03 22:53:00

अलीगढ़। साइबर धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों को देखते हुए आईसीआईसीआई बैंक ने अपने ग्राहकों को सतर्क रहने की सलाह दी है। बैंक विभिन्न माध्यमों से जागरूकता अभियान चलाकर ग्राहकों को ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाव के बारे में महत्वपूर्ण उपायों की जानकारी दे रहा है। कलैक्ट्रेट सभागार में आईसीआईसीआई बैंक द्वारा साइबर सुरक्षा और डिजिटल फ्रॉड के बढ़ते मामलों पर वर्कशॉप का आयोजन किया गया। वर्कशॉप में बताया गया कि डिजिटल बैंकिंग के बढ़ते उपयोग के साथ साइबर अपराधियों द्वारा फिशिंग, स्मिशिंग (एसएमएस फ्रॉड), वॉट्सऐप स्कैम, यू.पी.आई. धोखाधड़ी और मालवेयर अटैक जैसी घटनाओं में वृद्धि देखी गई है। इन घटनाओं में अपराधी ग्राहकों को नकली कॉल, ईमेल या मैसेज भेजकर उनकी बैंकिंग जानकारी चुराने का प्रयास करते हैं। आईसीआईसीआई बैंक के रीजनल हैड पंकज रस्तोगी द्वारा सावधानियाँ और सुझाव के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया गया कि अज्ञात लिंक पर क्लिक न करें। बैंक कभी भी ईमेल, एसएमएस या कॉल के माध्यम से गोपनीय जानकारी नहीं मांगता है। यदि कोई संदिग्ध लिंक प्राप्त हो, तो उसे न खोलें। सुरक्षित पासवर्ड का उपयोग करें और बैंकिंग पासवर्ड को समय-समय पर बदलते रहें। पासवर्ड को किसी के साथ साझा न करें, फर्जी कॉल्स से बचें। यदि कोई व्यक्ति बैंक अधिकारी बनकर कॉल करे और गोपनीय जानकारी मांगे, तो तुरंत सतर्क हो जाएं और इसकी सूचना बैंक को दें। आधिकारिक वेबसाइट और ऐप का ही उपयोग करें। बैंकिंग सेवाओं का उपयोग केवल बैंक की आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल ऐप के माध्यम से करें। ऑनलाइन बैंकिंग में सुरक्षा बढ़ाने के लिए दो-स्तरीय सत्यापन अनिवार्य रूप से अपनाएं। रीजनल हैड राजकुमार सिंह द्वारा बताया गया कि यदि इतनी सारी सावधानियां बरतने के उपरांत भी आपके साथ साइबर फ्रॉड हो गया है तो तुरंत विभिन्न माध्यमों से इसकी रिपोर्ट संबंधित बैंक के कस्टमर केयर, साइबर क्राइम हेल्पलाइन नं0 1930, राष्ट्रीय साइबर अपराध पोर्टल पर दे सकता है। रीजनल हैड सेल्स साकेत कपूर ने बताया कि आईसीआईसीआई बैंक अपने ग्राहकों को सुरक्षित और निर्बाध बैंकिंग अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। बैंक सभी ग्राहकों से अनुरोध करता है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदेहास्पद गतिविधि की तुरंत सूचना दें। इस अवसर पर एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट, एडीएम वित्त मीनू राणा, सहायक आयुक्त खाद्य दीनानाथ, डिप्टी कलैक्टर अनिल कुमार कटियार, आईसीआईसीआई बैंक शाखा प्रबंधक रविकांत, रिलेशनशिप मैनेजर गोविंद सिंह समेत समेत कलैक्ट्रेट पटल सहायक उपस्थित रहे।

Readers Comments

Post Your Comment here.
Characters allowed :
Follow Us


Monday - Saturday: 10:00 - 17:00    |    
info@anupamsandesh.com
Copyright© Anupam Sandesh
Powered by DiGital Companion