2025-07-07 14:25:24
राहुल शर्मा अनुपम संदेश / अलीगढ / के पूर्व संगठन मंत्री वर्तमान में भाजपा उत्तर प्रदेश के महामंत्री (संगठन) श्री धर्मपाल की माता भाग्यवती देवी जी का देहवास 5 जुलाई 2025 को हो गया था जिनका अंतिम संस्कार आज गंगा बैराज घाट जनपद बिजनौर में हुआ है उसी के उपरांत श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है जिसमें प्रमुख रूप से राजेंद्र वार्ष्णेय चीफ, डा. पुष्पेन्द्र पचौरी, मनीष राय,अजय पटेल बल्देव शीटू चौधरी जय यादव, नानक राजपूत,अंकित शर्मा, मधुर महेश्वरी, धीरज चौधरी, अतुल राजा,सुबोध स्वीटी, मनोज कश्यप, हिमांशु, अखिलेश, आदि