2025-08-17 23:26:57
अलीगढ़ लोधा के गांव फगोई में मंदिरों में मूर्तियों प्राण प्रतिष्ठा में पहुंचे विधायक जयवीर सिंह,राजकुमार सहयोगी,रवेंद्र सिंह,ऋषिपाल सिंह,रजनी दिलेर,ब्लाक प्रमुख हरेंद्र सिंह,वीरेश प्रधान,धर्मेंद्र चौधरी,यशवर्धन राणा बनीसिंह बघेल व नीरज चौहान गांव गोविंद पुर फगोई में संत हीरानंद महाराज की मृत्यु के बाद पूर्व लोधा मंडल अध्यक्ष दिनेश ठाकुर ने कई मंदिरों का निर्माण कराकर उनमें सर्वप्रथम संत हीरानंद महाराज की मूर्ति की स्थापना की जिसका उद्दघाटन विधायक जयवीर सिंह ने फीता काटकर किया शिव मंदिर का उद्घाटन ऋषि पाल सिंह एवं रविंद्र पाल सिंह ने किया और हनुमान मंदिर का उद्घाटन रजनी दिलेर ने किया वहीं क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि शनि देव का मंदिर आसपास नहीं है यहां आस्था अधिक रहेगी।