2025-03-16 16:24:02
नलवा से विधायक रणधीर पनिहार की माता श्रीमती रामप्यारी के निधन पर शोक जताने के लिए हरियाणा, राजस्थान सहित कई क्षेत्रों से विभिन्न राजनीतिक दलों, प्रशासनिक अधिकारियों से जुड़े गणमान्य लोगों ने गांव पनिहार चक्क पहुंचकर कसवां परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। राजस्थान के चुरू से सांसद राहुल कसंवा, भादरा के विधायक संजीव बैनीवाल, नांगल चौधरी से विधायक मंजू चौधरी, हांसी के विधायक विनोद भ्याणा, विधायक कपूर सिंह वाल्मीकि, विधायक चन्द्रपकाश, पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, पूर्व विधायक रामनिवास घोड़ेला, पूर्व विधायक जोगीराम सिहाग, पूर्व आईजी राजपाल, लुवास के वाईस चांसलर नरेश जिंदल, सत्यदीप बिश्नोई, नरेश यादव हांसी, एचएसएससी मैंबर साधुराम, हरियाणवी सिंगर केडी, बिंदर दनौदा सहित अनेक वरिष्ठजनों ने स्व. रामप्यारी के निधन पर शोक जताया