2025-05-01 21:35:28
भोजपुर। ब्लॉक भगतपुर टांडा क्षेत्र की ग्राम पंचायत नेकपुर में एनपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का पूर्व जिला पंचायत सदस्य कांग्रेस के ब्लॉक प्रभारी अतीक अहमद द्वारा फीता काटकर क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया, तीन टीमों ने हिस्सा लिया, जिसमे केकेआर के कैप्टन मोहम्मद सद्दाम, एलएसजी के कैप्टन मोहम्मद जावेद, तथा सीएसके के कैप्टन पप्पू सिंह कस्यप रहे, तथा हर वर्ष की तरह इस बार भी एनपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का संचालन मास्टर फिदाअली हुसैन विशेष सिंह कश्यप, तथा मो0 सद्दाम के द्वारा किया गया, इस अवसर पर रंजीत कश्यप, सद्दाम गैल, जहीर खान, मो0 मोहसिन, राजीव ठाकुर, राजकुमार ठाकुर, दिनेश कश्यप, सुबोध कश्यप, मो0 शहनावाज, मो0 सलमान, नितिन कश्यप, रफी, सोहित, सैफली, तथा भारी संख्या में ग्रामीण व क्रिकेट टीम के सदस्य मौजूद रहे।