2025-07-17 14:11:44
अमेठी :- अमेठी जनपद वालों के लिए खुशखबरी हाजी इकबाल चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंधक हाजी महताब खान द्वारा बहुत जल्द गौरीगंज सब्जी मंडी ब्रिज के नीचे मजदूर गरीब बेसहारों के लिए₹15 में भरपेट भोजन की व्यवस्था हो रही है हाजी महताब खान ने बताया कि लोगों की दुआओं और आशीर्वाद की वजह से बहुत जल्द ओपनिंग होने वाली है। महताब खान रहे या ना रहे फिर भी हाजी इकबाल रसोई हमेशा चलती रहेगी। कोई प्यासा ना रहे कोई भूखा ना रहे यह ख्वाब कई वर्षों पहले हाजी महताब खान ने देखा था। जो अब पूरा होने वाला है और यह हाजी इकबाल रसोई पूरे प्रदेश के हर जिले में खोलने का लक्ष्य है। बस सभी क्षेत्र के लोगों की दुआओं और आशीर्वाद की जरूरत है। महताब खान ने कहां कि गौरीगंज वालों मेरे यारो मेरे प्यारो मेरी यह हाजी इकबाल रसोई बंद नहीं होनी चाहिए यह आप लोगों की जिम्मेदारी है। हाजी इकबाल चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्षा रशिदा महताब खान बहुत जल्द ओपनिंग की तारीख का ऐलान करेंगी।