2025-07-17 13:31:39
अमरोहा - अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) बृजेश कुमार त्रिपाठी जी की अध्यक्षता में अपर जिलाधिकारी (न्या0) धीरेंद्र प्रताप सिंह की उपस्थिति में जी की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में कर करेत्तर एवं राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक आयोजित की गई । बैठक में अपर जिलाधिकारी ने वाणिज्य कर, वाहन कर, आबकारी विभाग, सिंचाई, विद्युत, मण्डी, स्टांप, परिवहन कर सहित अन्य विभागों की राजस्व वसूली की समीक्षा कर कम राजस्व वसूली वाले विभागों को वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिये। अपर जिलाधिकारी ने इस स्टाम्प में कम वसूली पर निर्देश दिए कि लक्ष्य के सापेक्ष वसूली पूर्ण करें। उन्होंने मंडी मैं लक्ष्य के सापेक्ष कम वसूली पर निर्देश दिए कि आगामी बैठक में उपलब्धि दिखाई दे इसलिए लक्ष्य जो प्राप्त हुआ है उसके सापेक्ष वसूली का कार्य पूर्ण कर लें।
अपर जिलाधिकारी ने कहा कि कुर्की, नीलामी और बड़े बकायेदारों पर अभियान चलाकर कार्य किया जाए । उन्होंने कहा कि प्रत्येक विभाग को जो लक्ष्य आवंटित किया गया है उसके सापेक्ष अभियान चला कर वसूली कराई जाए इसमें किसी प्रकार की लापरवाही ही नहीं होनी चाहिए । अपेक्षित लक्ष्य सापेक्ष किसी भी स्थिति में वसूली कम न हो।
अपर जिलाधिकारी ने तहसील में उपजिलाधिकारियों द्वारा किये जाने वाले कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्य की समीक्षा करते हुए कहा कि तालाबों चारागाह को चिन्हित कर कब्जा मुक्त कराएं।
तहसील न्यायालय में लंबित वादों का निस्तारण प्राथमिकता से कराएं उपजिलाधिकारी- अपर जिलाधिकारी (न्यायिक)
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों और तहसीलदारों से धारा 67 ,34 और 116 के न्यायालय में चल रहे वादों की समीक्षा भी किया । वादों के निस्तारण प्राथमिकता के साथ करें। धारा 67 ,24 ,34 ,116 के तहसील में कोई भी केस लंबित न रहे, अभियान चलाकर निस्तारण करें। अपर जिलाधिकारी(न्यायिक) ने कहा कि एन्टी भू माफिया के तहत भू माफियों पर प्रभाई कार्यवाही सुनिश्चित किया जाए ।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी अमरोहा शशि भूषण पाठक, उप जिलाधिकारी हसनपुर पुष्करनाथ चौधरी, उप जिलाधिकारी धनौरा विभा श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी नौवावां सादात सुनीता, समस्त तहसीलदार एवं सहित अन्य कर करेत्तर से सम्बन्धित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।