2025-07-17 13:36:38
चंदौसी/सम्भल। :-अखिल भारतीय युवा उधोग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय अन्नू के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से 18 दिन की यात्रा से सकुशल लौटे शिभांशु शुक्ला की खुशी में मिठाई वितरण कर खुशी बनायी।
नगर अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय अन्नू ने कहा कि अत्यंत दुर्लभ और हर देशवासी को भावुक कर देने वाला पल है। अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में देश की ये उपलब्धि मील का पत्थर है और दुनिया के सामने शक्तिशाली भारत की छवि को और सुदृढ़ करता है। शुभांशु शुक्ला की यात्रा ने देशवासियों सर गर्व से ऊपर कर दिया है और इतिहास रच दिया है।आज हर भारतीय विशेषकर उत्तर प्रदेश वासी गौरवशाली महसूस कर रहे है।
भारत को शुभांशु शुक्ला के साहस समर्पण व राष्ट्र के प्रति सेवा पर गर्व है।
भाजपा नेता शुभम अग्रवाल ने कहा शुभांशु शुक्ला ने एक इतिहास रच दिया । आज के युवाओं के आप मार्गदर्शक हो। युवाओं को आपसे देश की प्रति देश भक्ति की प्रेरणा मिलेंगी।
इस दौरान सभासद अमन कोरी, मयंक वार्ष्णेय, चिंकल, प्रतीक, किट्टू, संदीप, रमाकांत शर्मा, रितिक वार्ष्णेय, सुन्नी शर्मा, प्रदीप यादव, विमल बिल्ला, सोनू मामा, मोनू, ज्योति आदि मौजूद रहे।