2025-08-17 22:59:18
ओम प्रकाश कार्यक्रम का शुभारंभ पुष्पा रानी ने अपने आवास हरबंस नगर घुकना मोड अपने चेलो व पोते अश्विनी पोती अंशिका के साथ ध्वजारोहण एवंम राष्ट्रीय गान के साथ किया ध्वजारोहण के पश्चात सभी ने एक सात में भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों से वातावरण को देशभक्ति से शराबोर कर दिया एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया पुष्पा रानी देशभक्ति के साथ-साथ समाज सेवी भी हैं ये समय-समय पर गरीब लाचार लोगों की मदद करती रहती हैं गरीब लड़कियों की शादी में भरपूर मदद करती हैं इनके दर पर जो मदद को आ गया खाली हाथ नहीं जाता यह पावन दिवस मां भारती की अखंड आभा और अमर शहीदों की अटूट आस्था का पुण्य प्रतीक है उन वीर हुतात्माओ को कोटि-कोटि नमन उनके त्याग और बलिदान से भारत स्वतंत्र व स्वाभिमानी बना आइए राष्ट्र प्रथम की भावना के साथ भारत श्रेष्ठ भारत विकसित भारत बनाने के संकल्प को साकार करने हेतु एक जुट हो जय हिंद