2025-09-09 18:06:57
अलीगढ़ लोधा:राजा महेंद्र प्रताप यूनिवर्सिटी में छात्रों ने सोमवार को हंगामा कर दिया बीसी के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया सोमवार करीब 11 बजे छात्रों को यूनिवर्सिटी की तरफ आता देख गार्डों ने सभी गेटों के ताले लगा दिये छात्रों ने गेट खोलने को कहा गया तो गेट नहीं खोला गया जब छात्र ज्यादा इकट्ठा हो गये तो छात्रों ने भी अलग से प्रत्येक गेट पर अपना ताला जड़ दिया चौथी मंजिल से अंदर पहुंचे छात्र एक रास्ता एसा मिल गया कि बिल्डिंग की एक साइड से सीढीयों चौथी मंजिल पर जाती हैं उसी रास्ते छात्र पहले चौथी मंजिल चढे फिर दूसरे रास्ते से बीसी के आफिस तक पंहुचे वहां धरना प्रदर्शन किया छात्रों के साथ हुआ अहित छात्रों का कहना है कि आखिर छात्रों के साथ जानबूझ कर अहित किया जा रहा है रात तक रिजल्ट में पास थे मगर सुबह होते होते फेल कर दिया गया अधिकतर छात्रों को बैक दे दी गयी पास होने के बाद भी किया फेल जयगंज निवासी छात्र सुमित कुमार ने बताया कि msc कंम्प्यूटर साइंस में चौथे सैमिस्टर के पेपर में पहले 62 नंबर दिये एक महीना बाद 29 नंबर दिये गये यूनिवर्सिटी से omr और आन्सर सीट मांगी गयी जिसमें 8,40,63,80,82,96_6 प्रश्नों के आंसर गलत हैं जबकि मेरे आंसर बिल्कुल सही के कंट्रॉलर साहव (परीक्षा नियंत्रक) ने समाधान करने से साफ मना कर दिया शाम तक नहीं हो सकी वार्ता करीब ग्यारह बजे पहुंचे छात्रों ने बीसी से मिलने की काफी कोशिश की मगर 6 बजे तक बीसी से कोई राहत नहीं मिली