दुकानदार ने टॉफी का लालच देकर 2 बच्चों के साथ किया कुकर्म, अब हुआ गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में टॉफी का लालच देकर एक दुकानदार ने दो बच्चों से कथित तौर पर कुकर्म किया
News

2025-08-23 20:41:15

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में टॉफी का लालच देकर एक दुकानदार ने दो बच्चों से कथित तौर पर कुकर्म किया। पुलिस ने मिली शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी को आज शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। क्या कहती है पुलिस? पुलिस ने बताया कि उभांव थाना क्षेत्र के एक कस्बे में 11 अगस्त की शाम को आठ और नौ वर्ष के दो बच्चे एक दुकान के सामने खेल रहे थे कि तभी अफजाल अंसारी उर्फ राजू मास्टर (43) नाम के दुकानदार ने दोनों बच्चों को टॉफी का लालच देकर बुलाया और दुकान में उनसे कथित तौर पर कुकर्म किया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने बच्चों को घटना के बारे में किसी को भी बताने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी, लेकिन बच्चों ने परिजनों को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल पुलिस ने बताया कि इस मामले में एक बच्चे की मां की तहरीर पर अफजाल अंसारी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो) के प्रावधानों के तहत 13 अगस्त को मुकदमा दर्ज किया गया। थाना प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। ये भी पढ़ें... - हिमाचल में भारी बारिश से हाहाकार: 339 सड़कें बंद, 2,326 करोड़ का नुकसान; अब तक 151 मौतें हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में जारी बारिश के कारण एक राष्ट्रीय राजमार्ग सहित अनेक सड़कें बंद हैं। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि बंद हुईं 339 सड़कों में से 162 सड़कें मंडी जिले में और 106 सड़कें निकटवर्ती कुल्लू में हैं।

Readers Comments

Post Your Comment here.
Characters allowed :
Follow Us


Monday - Saturday: 10:00 - 17:00    |    
info@anupamsandesh.com
Copyright© Anupam Sandesh
Powered by DiGital Companion