2025-03-21 20:04:56
अलीगढ सम्पत राज कुम्हार, नर्सिंग ऑफिसर जो की राजस्थान,अजमेर जिले के विजयनगर शहर के रहने वाले है, इनको 4 साल से ज्यादा का टीचिंग एक्सपीरियंस और 9 साल से ज्यादा का क्लिनिकल एक्सपीरियंस है, सम्पत राज कुम्हार, JNMCH के ट्रॉमा आईसीयू में नर्सिंग अधिकारी द्वारा लिखे गए हाल ही के शोध पत्र के बारे जिसमे कम्युनिकेबल रोग: जिसकी चुनौतियाँ, प्रगति और भविष्य की दिशाएँ शीर्षक वाला यह शोध पत्र कम्युनिकेबल रोगों से संबंधित वर्तमान वैश्विक स्वास्थ्य परिदृश्य की व्यापक समीक्षा प्रस्तुत करता है। ये शोध पत्र GFNPSS, इंटरनेशनल जर्नल ऑफ़ मल्टीडीसीपीलानरी रिसर्च मे पब्लिश हुआ यह शोध कम्युनिकेबल रोगों द्वारा उत्पन्न महत्वपूर्ण चुनौतियों पर प्रकाश डालता है, विशेष रूप से निम्न और मध्यम आय वाले देशों में। जिसमे टी बी, मेलरिया एड्स कोरोना और इबोला जैसी बीमारियों के अध्ययन में रोग प्रबंधन और नियंत्रण में टीकाकरण, स्वास्थ्य अभियान, आर्टिफिशल इंटेलीजेंट और टेलीमेडिसिन जैसी उभरती प्रौद्योगिकियों के महत्व पर जोर दिया गया है। इसके अलावा, यह शोध पत्र वैश्विक स्वास्थ्य समानता सुनिश्चित करने के लिए सरकारों, अनुसंधान संस्थानों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के बीच सहयोगात्मक प्रयासों की आवश्यकता को रेखांकित करता है। नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन के मीडिया इंचार्ज आशिक अली ने बताया कि अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के नॉन टीचिंग पोस्ट पर तैनात स्टाफ भी पेपर पब्लिश मे अहम योगदान दे रहे है. ये यूनिवर्सिटी के लिए बहुत ही गर्व की बात है.नर्सिंग पेशा जिसमे मरीजों की देखभाल के साथ साथ इन्होने रिसर्च का काम भी किया