2025-03-29 14:05:15
एक राष्ट्र एक चुनाव के समर्थन में, वानखंडेश्वर एवं महाराणा प्रताप मंडल द्वारा गांधी मार्केट पर राष्ट्र हित में विशेष हस्ताक्षर अभियान, स्टार लगाकर हस्ताक्षर का शुभारंभ किया गया और महिलाओं ने भी भारत की महामहिम राष्ट्रपति महोदया जी, के नाम प्रस्ताव पर हस्ताक्षर कर राष्ट्र और विचार के लिए अपना सुझाव भेजने के लिए रुचि दिखाई स्टॉल पर भारी संख्या में सर्व समाज के लोग एकत्रित हुए और वही विद्यार्थियों युवाओं एवं प्रबुद्ध जनों ने स्टॉल पर पहुंचकर इस कार्य को राष्ट्र और सामाजिक में बताते हुए एक देश एक चुनाव कराए जाने यह कार्य राष्ट्रहित के लिए अति आवश्यक है यह सोच पहले से ही हो जाना चाहिए थी की एक साथ अगर चुनाव होते हैं और नया कानून बनता है तो इससे खर्च की संभावना बहुत एक कम होगी और इसके प्रति मतदाताओं को जागरूक होना पड़ेगा क्योंकि बार-बार चुनाव होने से आर्थिक स्थिति पर भी बोझ पड़ता है मैं अपनी राय हस्ताक्षर के माध्यम से भारत की मांहमहिमा राष्ट्रपति महोदया जी को प्रेषित करता हूं। शिविर पर काफी संख्या में लोग हस्ताक्षर करने के लिए उत्साहित थे। इस अवसर पर एक देश एक चुनाव के, अति आवश्यक है। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह नरवरिया ने गांधी मार्केट पर आयोजित दोनों मंडलों के संयुक्त तत्वधान में चलाई जा रहे हस्ताक्षर अभियान के तहत सर्व समाज के मतदाताओं को जागरूक करते हुए कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करेंगे ताकि बार-बार चुनाव नहीं होने से विकास की योजनाएं जनता तक पहुंच पाएंगे और सरकार योजना बनाने में भारत के विकसित और समृद्ध निर्माण के लिए कार्य कर सकेगी उन्होंने सभी युवाओं के प्रबुद्ध जनों महिलाओं एवं सर्व समाज की जनता को जागरुक करते हुए कहा कि कि इस अभियान में हम सब की भूमिका हो और अपने विचार और प्रस्तावक जो सुझाव पत्रिका पर अपने हस्ताक्षर कर राष्ट्रपति जी को प्रेषित करें ताकि उसे पर विचार किया जा सके। जिसमें एक राष्ट्र एक चुनाव अभियान के सह जिला प्रभारी एडवोकेट आनंद बरुआ, राधा कृष्ण शर्मा डॉक्टर तरुण शर्मा डॉ शिवकुमार राजौरिया, प्रिंस दुबे शेरू पचौरी, आभा जैन अमित जैन सुनील बाल्मिक शांतनु सिंह भदौरिया रोहित शाक्य शेखर खटीक बच्चा सिंह राजावत पीयूष शर्मा अनिल कोरकू रितेश भदौरिया अनुज बाल्मिक सौरभ जैन अजुज सियार आदि लोग शामिल थे। एक राष्ट्र एक चुनाव कराए जाने के लिए नगर पालिका ने किया प्रस्ताव पारित भिंड नगर पालिका परिषद द्वारा,, एक राष्ट्र एक चुनाव, के समर्थन में प्रस्ताव पारित किया गया, जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा बाल्मिक के प्रतिनिधि के रूप में सुनील बाल्मिक नगर पालिका उपाध्यक्ष भानु भदौरिया एवं उपस्थित पार्षदों ने ध्वनि माटी से प्रस्ताव का समर्थन करते हुए अपने हस्ताक्षर किए और प्रस्ताव को पारित किया। मेहगांव में आयोजित एक देश, एक चुनाव पर प्रबुद्ध जन संगोष्ठी में जिला सयोजक सतेंद्र भदौरिया जी, नीरज शर्मा और शहर के वरिष्ठ जनों ने भाग लिया। यह आयोजन देश में एक साथ चुनाव कराने की अवधारणा पर चर्चा करने के लिए आयोजित किया गया था