वक्फ के पास बेशुमार संपत्ति, फिर भी किसी को वेतन नहीं राज्यपाल मोहम्मद आरिफ

वक्फ बोर्ड के पास बेशुमार संपत्ति है, इसके बाद भी न तो किसी को वेतन दिया जाता है
News

2025-04-03 22:59:45

अलीगढ़। वक्फ बोर्ड के पास बेशुमार संपत्ति है, इसके बाद भी न तो किसी को वेतन दिया जाता है और न ही किसी को भत्ता मिलता है, इसमें कहीं न कहीं मामला गड़बड़ है। इसलिए इसमें सुधार की आवश्यकता है, यह बात बिहार के राज्यपाल मोहम्मद आरिफ ने अलीगढ़ में कही। बिहार के राज्यपाल मोहम्मद आरिफ गुरुवार को इगलास के मंगलायतन यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए और होनहार विद्यार्थियों को डिग्रियां और मेडल बांटे। उन्होंने विद्यार्थियों को पढ़ लिखकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार के वक्फ संशोधन बिल पर भी अपनी राय प्रस्तुत की। बिहार के राज्यपाल ने मुस्लिम प्रोटेक्शन एक्ट 1986 का हवाला भी दिया। उन्होंने कहा कि 1986 में मुस्लिम वुमेन प्रोटेक्शन एक्ट लाया गया था, तब प्रावधान किया गया था कि तलाकशुदा मुस्लिम महिलाओं को वक्फ से गुजारा भत्ता दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि एक्ट लागू होने के बाद लगातार उन्होंने दो साल संसद में प्रश्न किया कि कितनी महिलाओं को वक्फ से भत्ता दिया गया। लेकिन इसमें उन्हें कोई जवाब नहीं मिला। वक्फ के पास इतनी संपत्ति है, फिर भी किसी महिला की मदद नहीं की जाती है। इतनी संपत्ति होने के बाद भी वक्फ के कर्मचारियों को वेतन और भत्ता नहीं दिया जाता है। राज्यपाल मोहम्मद आरिफ ने कहा कि धर्म और रिलीजन दोनों अलग-अलग चीजें हैं। उन्होंने महाभारत का उदाहरण देते हुए कहा कि धर्म का मलतब समाज और दूसरों के प्रति जिम्मेदारियां होती हैं। जिसे हर व्यक्ति को ध्यान में रखकर आगे बढ़ना होता है। लेकिन आज रिलीजन को धर्म मानकर काम हो रहा है। उन्होंने विद्यार्थियों को कहा कि आज वह डिग्री लेकर यूनिवर्सिटी से आगे जा रहे हैं। देश विदेश में जाकर नौकरी रोजगार स्थापित करेंगे। वह इस बात को ध्यान में रखें कि यह स्वामी विवेकानंद की धरती है। हर युवा स्वामी विवेकानंद के बताए आदर्शों को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ेंगे तो निश्चित तौर पर सफलता उन्हें मिलेगी और वह देश का भी नाम रोशन करेंगे। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य 7 अप्रैल को अलीगढ़ में अलीगढ़। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 7 अप्रैल सोमवार को अलीगढ़ पधार रहे हैं। जारी कार्यक्रम के अनुसार उप मुख्यमंत्री राजकीय वायुयान द्वारा 11ः20 बजे अलीगढ़ एयरपोर्ट पहुंचेंगे तदोपरांत 11ः35 बजे सर्किट हाउस पर पार्टी पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से भेंट करेंगे। डिप्टी सीएम 12ः15 बजे सिंघारपुर स्थित सी.बी. गुप्ता सरस्वती विद्यापीठ परिसर में नवनिर्मित माधव सम्मेलन केंद्र के लोकार्पण में मुख्य अतिथि के तौर पर सम्मिलित होंगे। वह 1ः25 बजे ओजोन सिटी प्रेरणा स्थल का उद्घाटन करने के उपरांत 2ः05 बजे सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक एवं विकासशील व निर्माणाधीन परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद हवाई मार्ग द्वारा नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। मण्डलायुक्त के भ्रमण कार्यक्रमों का रोस्टर जारी अलीगढ़। कमिश्नरी कार्यालय द्वारा जारी रोस्टर के अनुसार आयुक्त अलीगढ़ मण्डल, अलीगढ़ संगीता सिंह द्वारा माह अप्रैल में विभिन्न भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित किए गए हैं। संयुक्त विकास आयुक्त मंशाराम यादव ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि मण्डलायुक्त द्वारा 16 अप्रैल को अपरान्ह 03 बजे से सायलो वेयर हाउस हरदुआगंज एवं नौरंगीलाल राजकीय इंटर कॉलेज स्पोर्टस कॉम्पलेक्स का निरीक्षण किया जाएगा। 24 अप्रैल को प्रातः 10 बजे से आसरा योजना, पहाड़पुर, सोरों जिला कासगंज एवं 50 बैडेड क्रिटिकल केयर हॉस्पीटल निर्माण कार्य का निरीक्षण किया जाएगा। 26 अपै्रल को अपरान्ह 03 बजे से ब्लॉक लोधा के कोमालिका एफपीओ भमरौला के कार्य प्रबंधन एवं 29 अप्रैल को पूर्वान्ह 11 बजे से गोंडा ब्लॉक में अमृत सरोवर तलेसरा, वृहद गौशाला मजूपुर एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय गोंडा का निरीक्षण किया जाएगा। राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 10 मई को अलीगढ़। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संजीव कुमार के दिशा निर्देशन में 10 मई शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायालय, बाह्य स्थित न्यायालयों में एवं तहसील स्तर पर किया जाना है। अपर जिला जज पूर्णकालीन सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नितिन श्रीवास्तव ने उक्त जानकारी देते हुए बताया है कि राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालयों/विभागों में लम्बित विभिन्न प्रकृति के मामलों जैसे फौजदारी के शमनीय वाद, धारा 138 एनआईएक्ट, धन वसूली वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, श्रम वाद, विद्युत अधिनियम एवं जलकर से सम्बन्धित वाद, पारिवारिक एवं वैवाहिक वाद, भूमि अर्जन वाद, सेवा सम्बन्धित वाद अन्य दीवानी वाद, अन्य प्रकृति के बाद जो न्यायालयों में छोटे-छोटे प्रकृति के मामलें लम्बित हो एवं उक्त के अतिरिक्त पारिवारिक, वैवाहिक विवादों के प्रीलिटिगेशन मामलों व प्रीलिटिगेशन स्तर पर विभिन्न बैंको, वित्तीय संस्थाओं एवं विभागों में लम्बित, प्रीलिटिगेशन स्तर के मामलों का भी निस्तारण आपसी सुलह समझौता के आधार पर किया जाना है। उन्होंने वादकारीगण से अपेक्षा की है कि वे अपने मामले का निस्तारण राष्ट्रीय लोक अदालत में कराने के इच्छुक हो तो वह अपना प्रार्थना पत्र सम्बन्धित न्यायालय या कार्यालय को नियत तिथि से पूर्व प्रेषित करके राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ उठायें। विदेशों में पीएचडी अवसरों पर कल होगा वेबिनार का आयोजन अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग द्वारा एएमयू एलुम्नाई एसोसिएशन जर्मनी के सहयोग से ‘यूरोप में पीएचडी और पोस्ट-डॉक्टोरल अवसर’ पर एक वेबिनार का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य उन छात्रों का मार्गदर्शन करना है जो विदेशों में पीएचडी करना चाहते हैं। यह कार्यक्रम शनिवार, 5 अप्रैल को शाम 7ः30 बजे भारतीय समयनुसार ऑनलाइन रूप में आयोजित किया जाएगा। इसमें शोधार्थियों को छात्रवृत्तियों के अवसरों, आवेदन की रणनीतियों और प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश प्राप्त करने के लिए आवश्यक जानकारी प्रदान की जाएगी। रसायन विज्ञान विभाग की प्रशिक्षण और प्लेसमेंट अधिकारी डॉ. अनामिका गुप्ता ने इस वेबिनार के महत्व को बताते हुए कहा कि छात्रों को वैश्विक संस्थानों के प्रमुख विशेषज्ञों से रूबरू होने का अवसर मिलेगा। वेबिनार में डॉ. अजेक्स मोहम्मद (जर्मनी), डॉ. मोहम्मद अकराम (जर्मनी), डॉ. मोहम्मद यासिर (स्विट्जरलैंड), डॉ. परवेज आलम (डेनमार्क और यूएसए), और डॉ. जिया तारिक (बेल्जियम और यूके) जैसे विशेषज्ञ शामिल होंगे, जो पीएचडी आवेदन प्रक्रिया को समझने और उसमें सफलता प्राप्त करने के लिए अपने अनुभव और मार्गदर्शन साझा करेंगे।

Readers Comments

Post Your Comment here.
Characters allowed :
Follow Us


Monday - Saturday: 10:00 - 17:00    |    
info@anupamsandesh.com
Copyright© Anupam Sandesh
Powered by DiGital Companion