2025-03-05 15:12:55
अलीगढ़ धनीपुर ब्लॉक के गांव खिटकारी में जननायक भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर का स्वागत द्वार बनवाने के लिए खिटकारी के प्रधान शैलेश कुमार ने बीड़ा उठाया है एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने बताया कि यह प्रेरणा मुझे मेरे पिताजी ओमवीर सिंह माताजी श्रीमती रानी देवी के माध्यम से मिली की बिहार के पूर्व और स्वर्गीय मुख्यमंत्री को भारत सरकार ने भारत रत्न देकर के सम्मानित किया है उनकी वह सेवाएं जो कार्य लोग नहीं कर पाते थे उन्होंने वह कार्य करके दिखाया उनकी प्रेरणा ने आज मुझे झकगजोर के रख दिया और मेरा यह निर्णय है कि यह समस्त गांव वासियों की प्रेरणा के माध्यम से आज मैं स्वागत द्वार जो बनवा रहा हूं समस्त ग्राम सभा के लोगों की प्रेरणा ही मेरे लिए सर्वोपरि है