2024-07-22 13:40:10
अजय मिश्रा ऑल इंडिया ब्यूरो
आज एक कोंग्रेस के कद्दावर नेता दाबा करते एक वीडियो जारी कर रहे थे ही हमारी कोठी में एक इंच भी जमीन सरकारी नही है पर आज जिसका प्रशासन ने दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया एसडीएम विजय यादव द्वारा आज खुद मौके पर मौजूद होकर लहार की निगाह के चलते बड़ी ईमानदारी से नाप करबाई ओर बताया कि हम सरकारी नम्बर की नाप कर रहे है हमे न किसी की कोठी से मतलब है न घर से पर अगर हमारे सरकारी नम्बर में जो होगा अबैध माना जायेगा और उसपर कार्यबाही की बरिष्ठ अधिकारियों के आदेश पर की जाएगी पर नेता जी लगातार चाल पर चाल चले जा रहे थे और एक फर्जी लेकर पर टीम के हस्ताक्षर कर डबल बैंच में लगा बैठे लेटर जैसे ही बायरल हुआ पटवारियों से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने लेटर फर्जी बताया और कहा कि हमारे द्वारा न कोई लेटर किसी को दिया गया न ही हमने कोई हस्ताक्षर किया जैसे ही इस लेटर को प्रशासन द्वारा कोर्ट में भेजा गया महोदय के हाथ पाओं फूल गए और डबल बैंच हाईकोर्ट ने भी नाप को बैध माना और नाप कर 2715 नम्बर जो कि मुन्ना खान के मकान से झा की दीवाल तक सरकारी पाया गया सभी पर विधिवत चिन्ह लगाकर आगामी कार्यबाही को अंजाम दिया जाएगा इस कार्यबाही में पुलिस प्रशासन को महोदय की कोठी में अंदर नाप करने के लिए जद्दो जहद करनी पड़ी परन्तु प्रशासन ने कोर्ट के आदेश के पालन में माप कर बरिष्ठ अधिकारियों को प्रेषित की ।