हिंदू लड़की की शादी मुस्लिम लड़के से करवाने पर हिंदूवादी संगठन ने मैरिज ब्यूरो के मैनेजर को पीटा और मुँह पर कालिख भी पोती

Marriage Bureau चलती है उसपर यह आरोप लगा कि वह जानबूझ कर हिंदू लड़कीयों की शादी मुस्लिम लड़कों के साथ करवा रही है इस संगठन के सदस्यों और लड़की के परिवारवालों ने मिलकर विवाह संस्था में आकर संचालक की जमकर पिटाई कर दी.
News

2022-11-11 08:58:15

हिंदू लड़की की शादी मुस्लिम लड़के से करवाने पर महाराष्ट्र के नासिक में हंगामा हो गया. एक निजी विवाह संस्था जो #Marriage Bureau चलती है उसपर यह आरोप लगा कि वह जानबूझ कर हिंदू लड़कीयों की शादी मुस्लिम लड़कों के साथ करवा रही है . इसके बाद इसके विरोध में एक हिंदूवादी संगठन सामने आ गया. फिर नासिक के रामकुंड इलाके में स्थित इस संस्था को चलाने वाले को खोजा गया, फिर उसके मुंह पर काला रंग पोता गया और उसकी पिटाई भी की. पुजारी की शिकायत पर नासिक के पंचवटी पुलिस स्टेशन में हिंदूवादी संगठन के सदस्यों के खिलाफ केस दर्ज किया गया .

विवाह संस्था को चलाने वाले उमेश पुजारी ने पंचवटी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है. वे पंचवटी इलाके में कालाराम मंदिर के पास वैदिक पद्धति से शादी करवाने वाली संस्था चलाते हैं. उन्होंने पिछले हफ्ते एक मुस्लिम लड़के की शादी हिंदू लड़की से करवाई थी. वे शादी के बाद शादी का #certificate भी देते है. सोशल मीडिया में यह सर्टिफिकेट वायरल होने के बाद नासिक में हंगामा हो गया. इसकी सूचना संबंधित हिंदूवादी संगठन के सदस्यों को मिली. इस संगठन के सदस्यों और लड़की के परिवारवालों ने मिलकर विवाह संस्था में आकर संचालक की जमकर पिटाई कर दी.

पुरोहितों ने मिल कर मामला शांत किया

पहले विवाह संस्था को चलाने वाले उमेश पुजारी के चेहरे पर कालिख पोती गई फिर इसके बाद उनकी पिटाई की गई. जब तक पुलिस घटनास्थल पर पहुंच पाती तब तक पुरोहित संघ के कुछ लोग पुरोहित घटनास्थल पर पहुंचे और उनके बिच मध्यस्थता कर बीच बचाव किया. लेकिन इसके बावजूद उमेश पुजारी को अपनी पिटाई से बेहद खफा दिखे और वे बार-बार भीड़ में मोजूद लोगों से कह रहे थे कि वे चुप नहीं बैठेंगे. ऐसा ही हुआ, जब हिंदूवादी संगठन के लोग वहां से चले गए और बीच बचाव करने आए पुरोहित भी लौट गए, तब उमेश पुजारी ने थाने में जाकर हिंदू महासंगठन पर रिपोर्ट लिखवा दी.

पुलिस का कहना है कि वयस्क जोड़ों जो की बालिक है उसके खिलाफ वे कर भी क्या सकते हैं? लेकिन हिंदूवादी संगठनों का आरोप है कि वे इस तरह के हिंदू-मुस्लिम विवाह को बढ़ावा दे रहे हैं. वे भी चुप नहीं बैठेंगे और इस विवाह संस्था के खिलाफ और इस तरह की कोशिशों को खिलाफ आंदोलन तेज करेंगे.

Readers Comments

Post Your Comment here.
Characters allowed :
Follow Us


Monday - Saturday: 10:00 - 17:00    |    
info@anupamsandesh.com
Copyright© Anupam Sandesh
Powered by DiGital Companion