30 दिन तक चलेगी Inbase की ये खूबसूरत Smartwatch, कीमत सिर्फ 1,799 रुपये

News

2022-10-07 08:16:16

Inbase ने भारत में अपनी लेटेस्ट स्मार्टवॉच Urban FIT M को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस वॉच की कीमत 2 हजार रुपये से भी कम रखी है। भले ही ये Smartwatch सस्ती हो लेकिन ढेर सारे एडवांस फीचर और लंबी बैटरी लाइफ मिल रही है। इसके अलावा वॉच में कई स्पोर्ट्स मोड और न जाने कितने सारे हेल्थ फीचर्स भी आपको मिलते है।

कंपनी का दावा है कि Inbase Urban FIT M सेगमेंट में सबसे स्मार्ट वियरेबल में से एक है। ये वॉच एक लाइटवेट एल्यूमीनियम-पीसी हाइब्रिड, आईपी68 बॉडी और स्कीन-फ्रेंडली सिलिकॉन स्ट्रैप के साथ एक प्रीमियम बिल्ड और डिजाइन को स्पोर्ट करती है। Smartwatch का डिजाइन स्टाइल में तो चार चांद लगाता ही है साथ ही दिनभर पहनने पर भी हाई-कंफर्ट देता है।

ढेर सारे फिटनेस फीचर्स और गेम्स भी

बता दें कि जहां ये वॉच एक एडवांस चिपसेट से लैस है जो यूजर के लिए इंटरफेस स्मार्ट और तेज है वहीं ये आपको स्टाइल और मूड के हिसाब से डुअल मेनू स्टाइल और मल्टीपल वॉच फेस देता है। अगर आपके पास ये वॉच होगी और जब आप बोरियत महसूस करते हैं तो इसमें 2 इन-बिल्ट गेम्स यानी 2048 और यंग बर्ड भी हैं। अगर हम वॉच में हेल्थ फीचर की बात करते हैं तो एक हेल्थ और फिटनेस पार्टनर होने के नाते इनबेस अर्बन एफआईटी एम में 60+ इन-बिल्ट स्पोर्ट्स मोड और एक प्रीमियम अर्बन हेल्थ सूट है।

इससे आप एक डेली ट्रैकर की तरह बेहतरीन तरीके से ट्रेन करने में मदद मिल सकती है। करीब 15 दिनों की बैटरी लाइफ और वॉच में 30 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम भी मिलता है। Inbase Urban FIT M फिलहाल 1,799 रुपये के डिस्काउंट प्राइस पर खरीद सकते हैं। साथ ही कंपनी 1 साल की वारंटी भी दे रही है। आप इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट Inbasetech.in, Amazon.in, Flipkart.com और ऑनलाइन या ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं।Inbase ने भारत में अपनी लेटेस्ट स्मार्टवॉच Urban FIT M को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस वॉच की कीमत 2 हजार रुपये से भी कम रखी है। भले ही ये Smartwatch सस्ती हो लेकिन ढेर सारे एडवांस फीचर और लंबी बैटरी लाइफ मिल रही है। इसके अलावा वॉच में कई स्पोर्ट्स मोड और न जाने कितने सारे हेल्थ फीचर्स भी आपको मिलते है।

कंपनी का दावा है कि Inbase Urban FIT M सेगमेंट में सबसे स्मार्ट वियरेबल में से एक है। ये वॉच एक लाइटवेट एल्यूमीनियम-पीसी हाइब्रिड, आईपी68 बॉडी और स्कीन-फ्रेंडली सिलिकॉन स्ट्रैप के साथ एक प्रीमियम बिल्ड और डिजाइन को स्पोर्ट करती है। Smartwatch का डिजाइन स्टाइल में तो चार चांद लगाता ही है साथ ही दिनभर पहनने पर भी हाई-कंफर्ट देता है।

ढेर सारे फिटनेस फीचर्स और गेम्स भी

बता दें कि जहां ये वॉच एक एडवांस चिपसेट से लैस है जो यूजर के लिए इंटरफेस स्मार्ट और तेज है वहीं ये आपको स्टाइल और मूड के हिसाब से डुअल मेनू स्टाइल और मल्टीपल वॉच फेस देता है। अगर आपके पास ये वॉच होगी और जब आप बोरियत महसूस करते हैं तो इसमें 2 इन-बिल्ट गेम्स यानी 2048 और यंग बर्ड भी हैं। अगर हम वॉच में हेल्थ फीचर की बात करते हैं तो एक हेल्थ और फिटनेस पार्टनर होने के नाते इनबेस अर्बन एफआईटी एम में 60+ इन-बिल्ट स्पोर्ट्स मोड और एक प्रीमियम अर्बन हेल्थ सूट है।

इससे आप एक डेली ट्रैकर की तरह बेहतरीन तरीके से ट्रेन करने में मदद मिल सकती है। करीब 15 दिनों की बैटरी लाइफ और वॉच में 30 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम भी मिलता है। Inbase Urban FIT M फिलहाल 1,799 रुपये के डिस्काउंट प्राइस पर खरीद सकते हैं। साथ ही कंपनी 1 साल की वारंटी भी दे रही है। आप इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट Inbasetech.in, Amazon.in, Flipkart.com और ऑनलाइन या ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं।

Readers Comments

Post Your Comment here.
Characters allowed :
Follow Us


Monday - Saturday: 10:00 - 17:00    |    
info@anupamsandesh.com
Copyright© Anupam Sandesh
Powered by DiGital Companion