गोवंश को बचाने में पलटा ऑटो, हादसे में ऑटो चालक, पत्नी व दो बच्चे घायल

जीटी रोड पर गुरुवार रात्रि सड़क हादसा हो गया। गौवंश को बचाने के दौरान ऑटो हाइवे पर पलट गया। जिसमें ऑटो चालक सहित उसकी पत्नी और दो बच्चे घायल हो गए।
News

2025-07-11 15:06:38

अलीगढ़। जीटी रोड पर गुरुवार रात्रि सड़क हादसा हो गया। गौवंश को बचाने के दौरान ऑटो हाइवे पर पलट गया। जिसमें ऑटो चालक सहित उसकी पत्नी और दो बच्चे घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब ऑटो सवार परिवार रिश्तेदार के यहां भंडारे में शामिल होकर घर लौट रहा था। एम्बुलेंस की मदद से अभी को जिला अस्पताल लाया गया। जहां उनको मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। थाना अकराबाद इलाके के गांव सिकन्दर पुर के रहने वाले मनोज ऑटो चलाकर परिवार का भरण पोषण करते हैं। उनके रिश्ते के फूफा उदयवीर नगला बरी थाना विजयगढ़ के रहने वाले हैं। मनोज ने बताया कि फूफा के घर अखण्ड रामायण का पाठ चल रहा था। गुरुवार को होने के समापन के बाद भंडारा भी हुआ। इसी में शामिल होने वह पत्नी, बेटी नित्या और बेटा गोपाल गए थे। गुरुवार रात्रि घर जा रहे थे। ऑटो सिहोर बम्बा के पास पहुंचा था। तभी अचानक से गोवंश ऑटो के सामने आ गया। मनोज ने बताया कि गोवंश को बचाने में ऑटो के ब्रेक लगाये। जिसके बाद ऑटो पलट गया। अगर वह गोवंश को बचाने के लिए ब्रेक नहीं लगाता तो शायद ऑटो सिहोर बम्बा में गिर जाता। जिसमे कोई अप्रिय घटना भी हो सकती थी। हादसे के बाद राहगीर एकत्र हो गए। एक राहगीर ने मनोज को पहचान लिया और हादसे की खबर मनोज के रिश्तेदार प्रेमपाल को दी। प्रेमपाल मोके पर आ गए। हादसे में घायल मनोज, उसकी पत्नी, बेटी और बेटा को एम्बुलेंस की मदद से पहले जसरथ पुर स्थित ट्रॉमा सेंटर ले गए। सभी को जिला अस्पताल भेज दिया । जिला अस्पताल की इमरजेंसी इंचार्ज ने बताया कि सड़क हादसे में घायल पति, पत्नी और उनके दो को एम्बुलेंस गुरुवार देर रात्रि लाई थी। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार दिया। वहीं, सिर में गंभीर चोट होने के कारण गोपाल नाम के बालक को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। उधर, हादसे की खबर पर मनोज के ससुर, साला व अन्य परिजन अस्पताल आ गए। बालक की हालत देख सभी परेशान हो गए।

Readers Comments

Post Your Comment here.
Characters allowed :
Follow Us


Monday - Saturday: 10:00 - 17:00    |    
info@anupamsandesh.com
Copyright© Anupam Sandesh
Powered by DiGital Companion