2025-09-01 00:39:18
देवरिया। रविवार को बैकुंठपुर बाजार में आयोजित रक्तदान शिविर ने समाजिक जिम्मेदारी और मानव सेवा की एक नई मिसाल कायम की। रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से हुए इस शिविर में ग्रामीणों और व्यापारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और कुल 117 यूनिट रक्त एकत्र कर जरूरतमंदों की जिंदगी बचाने की दिशा में अहम योगदान दिया। शिविर की खास बात यह रही कि मुख्य अतिथि सदर एसडीएम श्रुति शर्मा ने न सिर्फ कार्यक्रम में भाग लिया, बल्कि खुद रक्तदान करके लोगों को प्रेरित भी किया। उन्होंने कहा, रक्तदान सबसे बड़ा दान है। इससे किसी की जान बचाई जा सकती है और यह मानवता की सच्ची सेवा है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि जो भी स्वस्थ हैं, उन्हें समय-समय पर रक्तदान जरूर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आजकल कई बार खून की जरूरत पड़ती है, ऐसे में यदि हम सब थोड़ी-सी पहल करें तो कई जिंदगियां बचाई जा सकती हैं। गांव-गांव से उमड़ा जनसैलाब, समाजसेवियों ने निभाई अहम भूमिका शिविर की अध्यक्षता अखिलेंद्र शाही ने की, जबकि आयोजन की पूरी जिम्मेदारी समाजसेवी कृष्ण वर्मा ने निभाई। शिविर में पूर्व जिला पंचायत सदस्य शिवजी गोंड, ग्राम माधोपुर से अजय पाल, मनकेश्वर पाल, सुनील गुप्ता, रवि गुप्ता, नितेश गोंड, राकेश चौरसिया, शुभ रावत समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण और व्यापारी शामिल हुए और रक्तदान किया। रक्तदान के साथ बढ़ी सामाजिक जागरूकता शिविर में मौजूद लोगों ने कहा कि ऐसे आयोजनों से न सिर्फ समाज में जागरूकता फैलती है, बल्कि एक-दूसरे के प्रति सहयोग की भावना भी मजबूत होती है। लोगों ने यह भी संकल्प लिया कि वे आगे भी रक्तदान करते रहेंगे और दूसरों को भी प्रेरित करेंगे। रेड क्रॉस सोसाइटी की टीम ने इस सफल आयोजन के लिए आयोजकों, रक्तदाताओं और स्थानीय लोगों का आभार जताया। साथ ही भविष्य में भी ऐसे शिविर लगाने का आश्वासन दिया। शिविर के अंत में सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।