पीएम मोदी ने असम को 6,500 करोड़ की परियोजनाओं की दी सौगात, ‘डेमोग्राफी मिशन’ का ऐलान किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रविवार को असम के दरांग जिले में करीब 6,500 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास
News

2025-09-14 18:46:31

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रविवार को असम के दरांग जिले में करीब 6,500 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भारत आज दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है और असम देश के सबसे तेजी से प्रगति करने वाले राज्यों में शामिल हो चुका है। उन्होंने असम और पूर्वोत्तर क्षेत्र को भारत की विकास यात्रा का अहम हिस्सा बताया। पूर्वोत्तर में कनेक्टिविटी और स्वास्थ्य सेवाओं को मिली नई दिशा प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि “विकसित भारत” का सपना युवाओं का संकल्प है और इस सपने को पूरा करने में पूर्वोत्तर की बड़ी भूमिका है। उन्होंने कहा, “21वीं सदी के 25 साल बीत चुके हैं, अब आगे का समय पूर्व और पूर्वोत्तर का है।” उन्होंने जोर देकर कहा कि किसी भी क्षेत्र के तेज विकास के लिए मजबूत कनेक्टिविटी जरूरी है, इसलिए केंद्र सरकार पूर्वोत्तर में सड़क, रेल, एयरवे और डिजिटल नेटवर्क को तेजी से बढ़ा रही है। पीएम मोदी ने दरांग मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल, जीएनएम स्कूल, बीएससी नर्सिंग कॉलेज, गुवाहाटी रिंग रोड प्रोजेक्ट और ब्रह्मपुत्र नदी पर कुरुवा-नरेगी पुल की नींव रखी। उन्होंने बताया कि नया रिंग रोड पांच राष्ट्रीय राजमार्गों, दो राज्य राजमार्गों, एक हवाई अड्डे, तीन रेलवे स्टेशनों और एक इनलैंड वॉटर टर्मिनल को जोड़कर असम को पहली बार मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी देगा। वहीं नया पुल गुवाहाटी और दरांग के बीच आवाजाही का समय काफी घटा देगा। प्रधानमंत्री ने बताया कि उनकी सरकार ने पिछले 10 साल में ब्रह्मपुत्र पर छह बड़े पुल बनाए, जबकि विपक्षी दलों के दशकों लंबे शासन में केवल तीन पुल बने थे। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं में हुई प्रगति का जिक्र करते हुए कहा कि पिछले 11 वर्षों में देशभर में मेडिकल कॉलेजों की संख्या दोगुनी हो गई है। असम में 2014 से पहले केवल छह मेडिकल कॉलेज थे, लेकिन दरांग मेडिकल कॉलेज के साथ यह संख्या अब 24 हो जाएगी। उन्होंने लक्ष्य रखा कि आने वाले 4-5 साल में देश में एक लाख नई मेडिकल सीटें जोड़ी जाएंगी। ‘डेमोग्राफी मिशन’ और जीएसटी सुधारों से नागरिकों को मिलेगा लाभ पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार आज नहीं बल्कि आने वाले 25-50 साल की जरूरतों को ध्यान में रखकर काम कर रही है। उन्होंने घोषणा की कि ठीक 9 दिन बाद नवरात्रि से जीएसटी में बड़े सुधार लागू होंगे। इसके तहत सीमेंट, दवाइयों, बीमा प्रीमियम और वाहनों पर टैक्स घटेगा, जिससे हर घर को राहत मिलेगी। उन्होंने लोगों से ‘वोकल फॉर लोकल’ बनने और ‘मेड इन इंडिया’ उत्पादों को अपनाने की अपील की। प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह वोट बैंक की राजनीति के लिए घुसपैठियों और देशविरोधी ताकतों को संरक्षण देता है। उन्होंने कहा कि असम की पहचान बचाने के लिए मांगलदोई क्षेत्र में कभी बड़ा आंदोलन हुआ था, लेकिन विपक्षी सरकारों ने वहां घुसपैठ और अवैध कब्जों को बढ़ावा दिया। पीएम मोदी ने बताया कि मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के नेतृत्व में लाखों बीघा जमीन से घुसपैठियों को हटाया गया है। दरांग के गोरुखुटी क्षेत्र में अब “कृषि सैनिक” सरसों, मक्का और अन्य फसलें उगा रहे हैं। इसके अलावा पीएम मोदी ने चेतावनी दी कि सीमा क्षेत्रों में जनसांख्यिकी बदलने की साजिशें राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा हैं। उन्होंने इस चुनौती से निपटने के लिए पूरे देश में “डेमोग्राफी मिशन” शुरू करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि किसानों, युवाओं और आदिवासी समुदायों के अधिकारों की रक्षा के लिए घुसपैठियों को भारत की जमीन पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पीएम मोदी ने ऑपरेशन “सिंदूर” की सफलता का भी जिक्र किया और कहा कि यह असम की धरती पर मां कामाख्या के आशीर्वाद से संभव हुआ। उन्होंने कहा कि विपक्ष ऐसे समय भी पाकिस्तान का पक्ष लेता है और आतंकवादियों को संरक्षण देने वालों का समर्थन करता है। उन्होंने लोगों से सतर्क रहने की अपील की। इस मौके पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री सरमा ने पीएम मोदी को “कृषक शहीद दिवस” की स्मृति में एक स्मृति-चिह्न भेंट किया, जो 1894 में दरांग में हुए किसानों के नरसंहार की याद दिलाता है।

Readers Comments

Post Your Comment here.
Characters allowed :
Follow Us


Monday - Saturday: 10:00 - 17:00    |    
info@anupamsandesh.com
Copyright© Anupam Sandesh
Powered by DiGital Companion