2025-09-14 19:42:07
नई दिल्ली 14 सितंबर / बीजेपी नेता के एस दुग्गल ने कहा कि, पंजाब में एक बड़ी त्रासदी आयी है, जिससे पूरा देश चिंतित है। पड़ोसी राज्य होने के नाते हमारी भी एक जिम्मेदारी बनती है कि हम बढ़ चढ़ कर पंजाब की सहायता करें। उन्होंने लोगों से अपील की है कि, बुनियादी खाद्य पदार्थ के साथ साथ लोग दवाइयों के स्तर पर भी मदद करें। दिल्ली बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रवक्ता जमील खान ने कहा कि दिल्ली में लोग बढ़-चढ़कर पंजाब के लिए राहत सामग्रियां जुटा रहे हैं। कई बच्चों ने गुल्लक के रूप में भी पंजाब की संकट की घड़ी में मदद प्रदान की है। साथ ही भाजपा नेता और डॉक्टर दानिश कमाल ने की पंजाब में इस वक्त सबसे ज्यादा जरूरत दवाइयों और डॉक्टरों की है इसीलिए हम जल्द से जल्द दवाइयां वहां भिजवाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि वे खुद अपनी टीम के साथ वहां जाकर लोगों की परेशानियां को सुनेंगे।