2025-09-13 19:07:59
चौपारण (हजारीबाग): वन माफियाओं पर शिकंजा कसते हुए हजारीबाग पश्चिमी वन प्रमंडल ने बड़ी कार्रवाई की। गुप्त सूचना के आधार पर चौपारण प्रादेशिक वन क्षेत्र की टीम ने हजारी धमना गांव में छापेमारी कर अवैध रूप से चल रही आरा मील का छापामारी किया। जिसमे काफी मात्रा में अवैध लकड़ी और मशीन का पार्ट पुर्जा जब्त किया गया। जब वन विभाग की टीम अचानक पहुंची और मशीन की गड़गड़ाहट अचानक थम गई। देखते ही देखते वनकर्मी लकड़ियों का ढेर जब्त कर लिया गया। वनपाल पंकज कुमार वनरक्षी कृष्ण प्रसाद महतो, अजीत कुमार गंझू और कई दैनिक कर्मी मौजूद थे।ल सूत्रों के अनुसार यहाँ लंबे समय से अवैध आरा मील का संचालन हो रहा था। कार्रवाई की भनक लगते ही मलिक कारोबारी गायब हो गए। विभाग द्वारा उनकी तलाश की जा रही है।