2025-09-13 19:33:47
हजारीबाग के बरकट्ठा थाना गेट पर गुरुवार रात्रि 9 बजे बरही एसडीपीओ अजीत कुमार विमल के द्वारा एसआईटी टीम गठित कर वाहन चेकिंग किया गया। जिसमें सिल्वर कलर की अर्टिगा कर संख्या सीएच 01बीबी 9097 में अलग-अलग जगह 65 पैकेट गांजा छापामारी करने पर मिली। जिसकी वजन 39 किलो 500 ग्राम बताया गया। अजीत कुमार विमल ने बताया कि हजारीबाग आरक्षी अधीक्षक अंजनी अंजान को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ था, कि सिल्वर कलर की अर्टिगा कर संख्या सीएच 01 बीबी 9087 में चंडीगढ़ से गांजा लेकर दो तस्कर जीटी रोड में बरकट्ठा की ओर निकल रहे है। जिसकी खबर पाने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए बरकट्ठा थाना के सहयोग से कार को रोक कर चेक किया गया। जिसमें 39 किलो 500 ग्राम गांजा जप्त की गई। वही दो तस्कर सूरज सिंह, उम्र 26 वर्ष, पिता शिव कुमार सिंह, ग्राम खेखरूवा, थाना शिवरतन गंज, जिला अमेठी, उत्तर प्रदेश, और रामकरन वर्मा, उम्र 55 वर्ष, पिता स्वर्गीय दुखीराम वर्मा, ग्राम भाटी खुर्द, थाना आसपुर देवसुरा, जिला प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर हजारीबाग सेंट्रल जेल न्याय हिरासत में भेज दी गई।