2025-07-11 15:05:22
अलीगढ़। पत्नी का किसी अन्य व्यक्ति से अफेयर होने के शक में पति ने अपनी गर्दन काट ली। गर्दन कटी देख परिजन के होश उड़ गए। शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए। सूचना पर इलाका पुलिस मौके पर आ गई। पुलिस ने गुरुवार देर रात्रि घायल को परिजनों के साथ इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। थाना बन्ना देवी इलाके के बरौला जाफराबाद में लक्ष्मी का परिवार रहता है। लक्ष्मी और उनके पति मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। दम्पत्ति बेटा और बेटी हैं। लक्ष्मी ने बताया कि वह मजदूरी के अलावा मेले में जूता चप्पल आदि छोटे छोटे सामान बेचती हैं। इसके चलते कई बार घर वापस आने देर हो जाती है। देर रात्रि में घर पहुंच पाती है। इसी को लेकर पति नाराज होते हैं। घर मे विवाद भी होता है। उन्होंने बताया कि गुरुवार को मेले में गई थी। इसके बाद घर जाने के बजाय वह वाटर वर्क्स के पास रहने वाले भाई के घर चली गई। वहां मां और भाभी थे। भाई बरला में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। इसी बीच बेटी वहां आ गई। उसने बताया कि पापा ने गुस्से में आकर अपनी गर्दन काट ली है। उनका काफी खून निकल रहा है। इसके बाद वह बेटी के साथ घर आ गई। इसके बाद पति को साथ लेकर चौकी और थाने पहुंचकर मामले की जानकारी पुलिस को दी। लक्ष्मी ने बताया कि थाना पुलिस ने उनको वहां अस्पताल जाने को कहा और बोला कि अभी थाने पर महिला पुलिस नहीं है। 112 पर फोन करो। गाड़ी आ जाएगी और आपकी पूरी मदद करेगी। पुलिस कंट्रोल रूम को फोन करते हुए वह थाने से बाहर रोड पर आ गई। तभी पुलिस की गाड़ी भी वहां पहुंच गई। आरोप है कि पुलिस की गाड़ी उनको जिला अस्पताल लेकर नही आई। उल्टा वह रिक्शा करके थाने पहुंचे। जिला अस्पताल के ईएमओ कासिम ने घायल व्यक्ति को गुरुवार देर प्राथमिक उपचार दिया, तब जाकर परिजनों ने राहत की सांस ली।