2025-09-13 19:03:55
चौपारण के.बी.एस.एस. +2 उच्च विद्यालय, चौपारण में द्वितीय शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी किया गया। जिसमे विद्यालय के शिक्षकों के साथ-साथ बड़ी संख्या में अभिभावकों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता विद्यालय प्रधानाचार्य कालीचरण राम ने किया। वही एसएमसी अध्यक्ष दिलीप राणा और उपाध्यक्ष मीना देवी थी। संगोष्ठी में शिक्षण-प्रशिक्षण की गुणवत्ता, छात्रों की उपस्थिति, अनुशासन और परीक्षा परिणामों में सुधार के विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही विद्यालय एवं अभिभावकों के बीच समन्वय बढ़ाने पर भी बल दिया गया। कार्यक्रम में शिक्षक महेश प्रसाद वर्णवाल, नागेश्वर वर्मा, महेश महतो, संजय कुमार राम, शिव कुमार, राधा कृष्ण पाठक, विवेक कुमार, विजय कुमार, अमित रंजन सिंह, किशन कुमार, रेशमी कुमारी, सुलेखा कुमारी, सुषमा कुमारी, नीरज कुमार, राम लखन पाण्डेय, प्रीति कुमारी, दीपक गुप्ता और जितेंद्र कुमार के अलावे समाजसेवी एवं अभिभावक प्रतिनिधि बीरेन्द्र राणा, अंकुर कुमार, इन्द्रजीत कुमार, निवास चन्द्र सिन्हा और विनय कुमार सहित कई अन्य अभिभावक भी शामिल थे।