2025-09-14 17:35:22
चौपारण : त्योहारों के लेकर मिठाइयों में मिलावट की बढ़ती शिकायतों के बीच शनिवार को जिला खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने चौपारण में छापेमारी की। टीम ने न्यू प्रिन्स होटल,मारुति खीरमोहन,खानदानी खीरमोहन समेत विभिन्न होटलों में जांच अभियान चलाया और मिठाइयों के सैंपल एकत्र कर लैब भेज दिए गए।जाँच टीम की कार्रवाई की खबर इलाके में आग की तरह फैल गई। परिणामस्वरूप कई मिठाई दुकानदारों ने तुरंत अपने-अपने शटर गिरा दिए। अधिकारियों ने बताया कि चौपारण क्षेत्र से मिठाई में मिलावट को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इसी आधार पर यह अभियान चलाया गया।खाद्य सुरक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि यदि लैब जांच में मिठाईयों में मिलावट पाई जाती है, तो संबंधित दुकानदारों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई से चौपारण के होटल और मिठाई कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।