2025-09-14 17:37:48
चौपारण (हजारीबाग):चौपारण प्रखंड में अवैध कोयला तस्करी के खिलाफ वन विभाग ने बीती रात एक ट्रक को जब्त किया है। यह कारवाई डीएफओ मौन प्रकाश को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई। बताया जा रहा है कि झारखंड से अवैध कोयला लेकर यह ट्रक बिहार की ओर जा रहा था।वनपाल पंकज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिलते ही त्वरित छापामारी दल का गठन किया गया और जीटी रोड पर घात लगाकर ट्रक का पीछा किया गया। टोल प्लाजा से लेकर ब्लॉक मोड़ तक पीछा करने के बाद टीम ने जैसे ही ट्रक को रोका, चालक गाड़ी छोडकर फरार हो गया।जप्त किया गया ट्रक संख्या जेएच 02 एबी 1029 को वन विभाग की रेंज कार्यालय लाया गया है, जहां प्राथमिक की दर्ज कर जांच प्रक्रिया जारी है।वन विभाग के अनुसार, तस्करों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।छापामारी के बाद कुछ आम लोगों का कहना है कि विभाग और तस्करों के बीच सौदेबाज़ी नहीं बनने के कारण यह ट्रक जब्त किया गया है।