2025-09-13 19:11:58
महोबा। जनपद में शासन के मंशानुसार तथा जिलाधिकारी गजल भारद्वाज के निर्देशन में नो हेलमेट नो तेल के तहत जनपद के एआरटीओ सफ्लाई इंस्पेक्टर व ट्राफिक पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा निरंतर विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत शुक्रवार के दिन वाहनों व शहर के विभिन्न पेट्रोल पम्पो पर ज्वाइंट चैकिंग की गई इस दौरान एआरटीओ दयाशंकर ने बिना हेलमेट गाड़ी वाहनों में तेल भरवा रहे वाहन चालकों व पम्प संचालकों को हिदायत देते हुए कहा कहा कि कोई भी बाइक चालक हो अगर हेलमेट का प्रयोग नही करता है तो उनको तेल नही मिलेगा वही उन्होंने अभियान दौरान पेट्रोलपम्प संचालकों को आदेशित करते हुए कहा कि अगर बिना हेलमेट के किसी भी बाइक वाहन स्वामी को तेल दिया तो उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाई की जाएगी। इस दौरान टीम ने शहर व अन्य स्थलों पर गाड़ी चलाते समय ट्रैफिक नियमो की धज्जियां उड़ा रहे व बिना हेलमेट गाडी चलाने वालों पर कड़ी कार्यवाई करते हुए 28 वाहनों का चालान किया गया तथा उन्हें ऐसी गलती न करने की हिदायत दी गयी।