2025-09-13 19:14:16
कबरई। समाजसेवी पूर्व प्रधान अरुण कुमार सिंह कुन्नू राजा ने पितरों के तर्पण के लिए ग्रामीणों का जत्था गया जी के लिए रवाना किया है इस समय पितृपक्ष चल रहा है पितरों को मुक्ति दिलाने के लिए गया की जाती है जहां पिंडदान करने से पितरों का तर्पण हो जाता है बहुत से ऐसे ग्रामीण होते है जो आर्थिक तंगी के चलते कई पीढ़ी तक गया जी नहीं जा पाते पूर्व प्रधान कुन्नू राजा ने ऐसे लोगों को चिन्हित कर बस द्वारा गया जी को करीब एक सैकड़ा लोगों को रवाना किया है समाजसेवी अरुण कुमार ने बताया की सभी ग्रामीण पहले प्रयागराज में पिंडदान करेंगे उसके बाद बनारस और अयोध्या में पिंडदान करेंगे इसके बाद फल्गु नदी व अंत में गया जी में पिंडदान होगा सनातन धर्म में पिंडदान करने के बाद तीर्थ यात्रा भी की जाती है उसके लिए सभी ग्रामीणों को वही से बाबा बैद्यनाथ धाम व जगन्नाथपुरी सहित कई तीर्थयात्रा भेज दिया जाएगा।।