लोगों को डरा धमका कर, सुपारी लेकर जबरन वसूली करने वाले तीन शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अमृत जैन के पर्यवेक्षण, क्षेत्राधिकारी इगलास महेश कुमार के कुशल पर्यवेक्षण व थाना
News

2025-07-12 19:41:53

अलीगढ़। जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अमृत जैन के पर्यवेक्षण, क्षेत्राधिकारी इगलास महेश कुमार के कुशल पर्यवेक्षण व थाना प्रभारी मडराक अरविन्द कुमार के नेतृत्व में थाना मडराक पुलिस टीम व क्रिमिनल इंटेलीजेंस विंग ग्रामीण की संयुक्त टीमों द्वारा चेकिंग के दौरान वांछित अभियुक्तगण आरिफ पुत्र अब्दुल कयूम निवासी मोहल्ला जयजयराम सोरों गेट राज कोल्ड स्टोर के सामने कासगंज थाना कोतवाली कासगंज जनपद कासगंज उम्र करीव 30 वर्ष, बबलू कश्यप पुत्र राधेश्याम निवासी बाबा कालोनी धनीपुर थाना गॉधीपार्क जनपद अलीगढ़ उम्र करीब 38 वर्ष व धर्मेन्द्र शर्मा उर्फ चीनू पुत्र स्व. जयन्ती प्रसाद शर्मा निवासी ज्वालापुरी मन्दिर वाली गली नम्बर 04 थाना क्वार्सी जनपद अलीगढ़ को 03 देशी तमंचा 315 बोर व 08 कारतूस जिंदा 315 बोर, चौथ वसूली के 20,100 रुपये व घटना में प्रयुक्त एक पल्सर मोटर साइकिल सहित चिरौलिया पुल मन्दिर के पास थाना मडराक क्षेत्र से गिरफ्तार किया। मुकदमा वादी राधे सैनी पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी स्काई टॉवर सासानी गेट जनपद अलीगढ़ के साले पवन पुत्र प्यारे लाल से सस्ते दामों पर बिना परिवारीजनों के बताये अभियुक्त रोशन शर्मा उर्फ पप्पू पहलवान व धर्मेन्द्र उर्फ चीनू ने एक दुकान की रजिस्ट्री करा ली जिसकी शिकायत राधे सैनी ने की थी उक्त शिकायत से रोशन शर्मा व धर्मेन्द्र उर्फ चीनू रंजिश मानने लगे। इसी बात का बदला लेने के लिये रोशन शर्मा व धर्मेन्द्र ने राधे सैनी, भाइयों व उसके साथियों की हत्या करने के लिये भाड़े पर शूटर आरिफ पुत्र अब्दुल कयूम, बबलू कश्यप पुत्र राधेश्याम व विक्रम पुत्र चन्द्रपाल को एक करोड़ रूपये की सुपारी दी। विगत दिनांक 18 जून 2025 को राधे सैनी की हत्या करने के उद्देश्य से सुबह प्लॉट देखने के बहाने शूटर आरिफ, बबलू व विक्रम ने मथुरा रोड सहारनपुर साइट पर बुलाया था लेकिन राधे सैनी ने एक करोड़ से ज्यादा रूपये देने की बात पर शूटरों ने तमंचे की नोक पर राधे सैनी से चौथ वसूली के 35000 रुपये लिये तथा शेष रुपयों को अपने जीवन दान के लिये राधे सैनी ने बाद में देने के लिये कहा था। उस दिन शूटरों ने हत्या नहीं की थी। जब शेष रुपयों के मांगने के लिये राधे सैनी से बार बार फोन पर धमकी दी गयी लेकिन राधे सैनी के द्वारा शेष नहीं दिये गये तो इसी बात का सबक सिखाने के लिए विगत दिनांक 10 जुलाई 2025 को राधे सैनी के साथी वीरपाल दिवाकर पर बंबे के पास थाना हरदुआगंज में जान लेवा फायर किया गया जिससे वह भी बाल बाल बचा था। अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी है जिन पर हत्या, चौथ वसूली, लूट आदि के कई मुकदमे पंजीकृत हैं।

Readers Comments

Post Your Comment here.
Characters allowed :
Follow Us


Monday - Saturday: 10:00 - 17:00    |    
info@anupamsandesh.com
Copyright© Anupam Sandesh
Powered by DiGital Companion