2025-07-12 19:36:39
अलीगढ़। जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों व वांछित अभियुक्त गण की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में थाना गंगीरी पुलिस ने गश्त व चेकिंग के दौरान दो अभियुक्त बिलाल पुत्र नूर मौहम्मद निवासी मौहल्ला रजानगर थाना क्वार्सी जनपद अलीगढ़ को एक तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित व अबरार पुत्र इशरार निवासी मौहल्ला रजानगर थाना क्वार्सी जनपद अलीगढ़ उम्र करीब 22 वर्ष को एक छुरा सहित काली नदी पुल ग्राम हिदरामई से गिरफ्तार किया।