2025-09-14 17:33:15
मौदहा हमीरपुर। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अरतरा में संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला का शव उसी घर के अंदर पड़ा मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच घटनास्थल व शव का निरीक्षण कर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टिकोण से पुलिस इस घटना को आत्महत्या मान रही है वहीं मृतका के परिजनों ने उसकी हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। घर का बिखरा हुआ सामान भी कुछ अलग कहानी बयां कर रहा है फिलहाल यह घटना ग्रामीणों में चर्चा का विषय बनी हुई है। कोतवाली क्षेत्र मौदहा के ग्राम अरतरा निवासी पूजा 32वर्ष पत्नी राजकरण का शव शुक्रवार की सुबह उसके घर के फर्श में संदिग्ध हालत में पड़ा व उसके बच्चों को रोता बिलखता देख उसके परिजनों में कोहराम मच गया। यह खबर गांव में फैलते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। मृतका का शव जमीन पर पड़ा हुआ था और पास में ही एक रस्सी भी पड़ी हुई थी जबकि घर का सारा सामान अस्त-व्यस्त व इधर-उधर बिखरा हुआ पड़ा था वहां मौजूद ग्रामीण घटना को लेकर तरह-तरह के कयास लगने लगे। इधर घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच घटनास्थल व शव का निरीक्षण कर मृका के शव को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मृतका का पति राजकरण मुंबई में मजदूरी करता है जिसे इस घटना की सूचना भेज दी गई है। मृतका गांव में अपने सास ससुर से अलग रहती थी वह अपने पीछे एक पुत्र व पुत्री को भी बिलखता छोड़ गई है। इस मामले में कोतवाली प्रभारी उमेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टिया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। जांच पड़ताल के बाद उचित कार्यवाही की जाएगी। मृतकका के पिता रामदयाल निवासी ग्राम पहरा मध्य प्रदेश व मामा रमाशंकर कुशवाहा निवासी मुटनी ने मौके की स्थिति देख पूजा की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है फिलहाल यह मामला गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है ग्रामीण घटना को लेकर तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं।